अलवर. कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के रोड शो में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलवर पहुंचे. अलवर के एक होटल में उन्होंने सैनी समाज के नेताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने समाज के नेताओं से लोकसभा चुनाव में ललित यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा ने मेनिफेस्टो के नाम पर लोगों से मजाक किया है. मेनिफेस्टो नहीं यह खाना पूर्ति है.
भाजपा पर लगाए आरोप : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास पैसे की कमी नहीं है. वो पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं और जमकर चुनाव में पैसा खर्च किया जा रहा है. बीजेपी के मेनिफेस्टो में देश को न दिशा दी, न दशा दी. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं की गई. जनता का क्या दर्द है, क्या दुख है, उस पर भी कोई बात नहीं की गई. देश के दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया. ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं.