राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी ने मेनोफेस्टों के नाम पर की खानापूर्ति, यह लोगों के साथ मजाक : अशोक गहलोत - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, सोमवार को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने अलवर में रोड शो किया. इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का मेनिफोस्टो नहीं खाना पूर्ति है.

Former CM Ashok Gehlot Targets BJp
Former CM Ashok Gehlot Targets BJp

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 4:46 PM IST

अलवर. कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के रोड शो में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलवर पहुंचे. अलवर के एक होटल में उन्होंने सैनी समाज के नेताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने समाज के नेताओं से लोकसभा चुनाव में ललित यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा ने मेनिफेस्टो के नाम पर लोगों से मजाक किया है. मेनिफेस्टो नहीं यह खाना पूर्ति है.

भाजपा पर लगाए आरोप : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास पैसे की कमी नहीं है. वो पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं और जमकर चुनाव में पैसा खर्च किया जा रहा है. बीजेपी के मेनिफेस्टो में देश को न दिशा दी, न दशा दी. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं की गई. जनता का क्या दर्द है, क्या दुख है, उस पर भी कोई बात नहीं की गई. देश के दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया. ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं.

पढ़ें. प्रियंका गांधी का अलवर में 3 किमी लंबा रोड शो, लोगों ने अपनी समस्याएं लिखकर पहुंचाई

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनाव खाते सीज कर दिए गए. अमेरिका, जर्मनी जैसे देशों को दखल करनी पड़ रही है. अब लोगों को चिंता है कि आगे चुनाव होंगे या नहीं. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का राजस्थान दौरा जारी है. इसी क्रम में सोमवार को प्रियंका गांधी ने अलवर में रोड शो किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details