उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में BJP की राजनीतिक पिच पर खेलतीं प्रियंका गांधी, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर दागे सवाल - PRIYANKA GANDHI IN ROORKEE - PRIYANKA GANDHI IN ROORKEE

PRIYANKA GANDHI IN ROORKEE लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों का देश भर में प्रचार जारी है. इस कड़ी में प्रियंका गांधी आज उत्तराखंड में मौजूद रहीं. इस दौरान प्रियंका गांधी भी भाजपा की ही राजनीतिक पिच पर खेलती हुई नजर आईं. जनसभा में प्रियंका गांधी ने हिंदुत्व को भी साधने की कोशिश की और राष्ट्रवादी भावनाओं को भी छुआ.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:49 PM IST

उत्तराखंड में BJP की राजनीतिक पिच पर खेलतीं प्रियंका गांधी.

रुड़की: देश की राजनीति में अब तक भारतीय जनता पार्टी जिस राजनीतिक पिच पर खेलकर कांग्रेस को असहाय कर देती थी, अब कांग्रेस के नेता इस राजनीतिक पिच पर खेलकर भाजपा की घेराबंदी की कोशिशों में लगे हुए हैं. प्रियंका गांधी का आज रामनगर और फिर रुड़की का दौरा, इस लिहाज से बेहद खास रहा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने राष्ट्रवाद की भावनाओं से जुड़ने की कोशिश भी की और हिंदुत्व को आत्मसात करने का संदेश भी दिया.

अपने रुड़की दौरे के दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा में 43 मिनट तक लोगों को संबोधित किया और अलग-अलग मुद्दों पर जनता का ध्यान खींचने की भी कोशिश की. लेकिन इसमें सबसे खास हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर उनका बयान रहा. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने मां गंगा को प्रणाम करते हुए हर-हर गंगे के नारे के साथ की. जबकि भाषण का समापन जय हिन्द के साथ किया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि वह उस पवित्र भूमि में आई है, जहां से मां गंगा निकलती है. इसके बाद उन्होंने हर-हर गंगे का उद्घोष किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि, उत्तराखंड आकर उन्हें बेहद खुशी होती है. यहां धार्मिक भावनाएं भी बढ़ जाती है और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा भी जागती है. अपने भाषण के अंतिम समय में उन्होंने परिवारवाद का जिक्र करते हुए अपने परिवार की कुर्बानी को जाहिर किया और देश और राष्ट्रवाद के प्रति उनके परिवार की भावनाओं का संदेश लोगों को देने की कोशिश की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ लोग खुद को राम भक्त कहते हैं. लेकिन श्री राम ने क्या किया था, वह नहीं जानते. श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम क्यों कहते हैं, यह उनसे पूछा जाना चाहिए. श्री राम ने अपने कुल परिवार की मर्यादाओं को बनाए रखा, उसे आगे बढ़ाया और उसकी रक्षा भी की. प्रियंका गांधी ने कहा कि, उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और परिवारवादी होने की बात कही जाती है, जबकि सब जानते हैं कि उनके परिवार ने देश के लिए क्या कुर्बानी दी है. उन्होंने कहा कि नवरात्र का समय चल रहा है और उनकी रामनगर में एक छोटे से मंदिर को लेकर श्रद्धा है. नवरात्र के मौके पर देशवासियों को खुद के लिए वोट करने और देश में एक अच्छी सरकार चुनने का फैसला ले लेना चाहिए.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने अपने पारिवारिक इतिहास को बयां करते हुए राष्ट्रवाद पर भी अपनी बातें रखी. उन्होंने अपने पूरे भाषण की शुरुआत मां गंगा से करते हुए श्री राम और परिवार की कुर्बानी को रखते हुए अंत में जय हिंद का नारा दिया.

कुल मिलाकर प्रियंका गांधी इस बार उत्तराखंड में लोगों की नब्ज को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी की ही राजनीतिक पिच पर खेलती हुई नजर आई हैं. प्रियंका गांधी जानती है कि उत्तराखंड राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दे से बेहद ज्यादा प्रभावित है और यही वह विषय है जिस पर लोगों के मन को छू लिया गया तो पूर्व के परिणामों को बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ेंःप्रियंका गांधी ने BJP पर किया तीखा हमला, बोलीं- मेरे परिवार को कहते हैं भला-बुरा, मैंने अपने पिता की टूटी लाश मां के सामने रखी है

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details