रांची :देशभर मेंलोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने बड़े नेताओं के साथ चुनाव प्रचार करने में जुटा हुआ है. वहीं, कुछ वरिष्ठ नेता के द्वारा अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की ओर से नामकुम स्थित हाई टेंशन मैदान में एक जनसभा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसकी तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है. जनसभा से पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार मेहनत करते दिख रहे हैं. आयोजन सभा पर भी प्रदेश कांग्रेस द्वारा भव्य इंतजाम कराया जा रहा है.
प्रियंका गांधी कल यानी 22 मई को रांची पहुंचेंगी और यहां से एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी. वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील भी करेंगी. इस दौरान कांग्रेस के साथ-साथ जेएमएम के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि प्रियंका गांधी कल यानी 22 मई को गोड्डा और रांची में जनसभा को संबोधित करेंगी. गोड्डा में दोपहर से पहले जनसभा को संबोधित करेंगी. इस दौरान जेएमएम नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी.