शिमला: वायनाड से चुनाव जीत कर संसद पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का पहला ही भाषण वायरल हो गया. अपने पहले ही भाषण में उन्होंने हिमाचल और अडानी का जिक्र किया. जिसके बाद बीजेपी ने प्रियंका गांधी को जमकर घेरा और सोशल मीडिया पर उन्हें याद दिलाया कि हिमाचल में उन्हीं की सरकार है. प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत बीजेपी, पीएम मोदी, अडानी पर निशाना साधने के साथ साथ उन्नाव रेप, संभल हिंसा का मुद्दा उठाते हुए की थी, लेकिन इसी बीच गौतम अडानी को लेकर केंद्रीय सरकार पर निशाना साधते साधते हिमाचल का जिक्र कर दिया.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?
भाषण में प्रियंका गांधी ने हिमाचल सरकार को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि अब बीजेपी ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. प्रियंका गांधी के भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'आज हिमाचल में देखिए जितने भी कानून बने हैं. वो सब बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए बने हैं. हिमाचल में जो सेब उगता था, उसके छोटे-छोटे किसान हैं वो रो रहे हैं, क्योंकि एक व्यक्ति के लिए सब कुछ बदला जा रहा है.' प्रियंका के इतना कहते ही बीजेपी सांसदों ने सदन में खूब चुटकी लेनी शुरू कर दी और टेबल थपथपाना शुरू कर दिया. कुछ बीजेपी सांसद पीछे से बोलते हुए भी सुनाई दिए. इसी बीच प्रियंका गांधी ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि,'अडानी को सारे कोल्ड स्टोर कांग्रेस नहीं आपकी सरकार (बीजेपी) ने दिए हैं.'