भिवानी: हर साल की तरह 10-12वीं कक्षा के छात्र इन दिनों वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में होने वाले भय और स्ट्रेस को दूर करने के लिए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा ने अनूठी पहल शुरू की है. एसोसिएशन छात्रों की न सिर्फ निशुल्क काउंसलिंग हेल्पलाइन के माध्यम से करेगी, बल्कि छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाएगी. इसके लिए एसोसिएशन ने आज तीन हेल्प लाईन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
बच्चों का मानसिक तनाव कम करने का प्रयास:इस बारे में जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, स्टेट काउंसलिंग के लिए अधिकृत शिक्षाविद डॉ. आरती व अमित डागर व कर्ण मिर्ग ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि देश में हर साल तीन करोड़ 40 लाख के करीब परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षाएं देते हैं. जिनमें करीब 10-15 फीसदी बच्चे जो करीब 40 लाख होते हैं, वे भी फेल होते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं की आत्महत्या दर को रोकने तथा भय मुक्त परीक्षा का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से हेल्पलाइन शुरू की गई है. जिसका नंबर 9053002213, 9053002214 व 9053002215 है.
आत्महत्या दर जीरो करने का प्रयास: यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 9 से रात 9 बजे तक चालू रहेंगे. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन अब इससे हर साल 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लागू करेगा. इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड के लिए अलग काउंसलिंग पैनल रहेगा. साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए अलग पैनल बनाया गया है. ताकि परीक्षार्थियों का तनाव घटाकर आत्महत्या की दर को जीरो किया जा सके.