डासना जेल में कैदी तैयार कर रहे हर्बल गुलाल नई दिल्ली/गाजियाबाद: रंगों के त्योहार होली में चंद दिन का वक्त बाकी है. जहां एक तरफ घरों में होली के त्यौहार को लेकर तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद की डासना जेल में होली के लिए हर्बल गुलाल तैयार किया जा रहा है. कोई और नहीं बल्कि जेल में बंद कैदी गुलाल तैयार कर रहे हैं. डासना जेल में गुलाल तयार करने के लिए जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है.
डासना जेल में बंद बंदियों को मसरूफ रखने के लिए जेल प्रशासन द्वारा तरह-तरह की कोशिश समय-समय पर की जाती रही हैं. जेल प्रशासन का प्रयास है कि जिस तरह से घरों में लोग होली से पहले तैयारी करते हैं ठीक उसी तरह बंदी जेल में रहकर भी त्यौहार की तैयारी करें. जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को हर्बल गुलाब तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच पर उतरे कैदी, आईपीएल की तर्ज पर डासना जेल में JPL का आयोजन
जिला कारागार गाजियाबाद में एक्टिविटी सेंटर है. जहां पर जेल प्रशासन द्वारा बंदियों से विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज कराई जाती हैं. एक्टिविटी सेंटर के एक कमरे में बंदी हर्बल गुलाल तयार कर रहे हैं. जिस तरह से बाजार में बिकने वाले गुलाल के पैकेट दिखाई देते हैं ठीक उसी तरह से जेल में भी हर्बल गुलाल की पैकिंग की जा रही है.
जेल अधीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि जेल प्रशासन का मकसद बंदियों को हुनरमंद बनाना है. बंदियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण लगातार दिए जाते रहे हैं. जिस तरह से दिवाली से पहले बंदी जेल परिसर में ही दिए तैयार करते हैं, ठीक उसी तरह होली पर हर्बल गुलाल तयार कर रहे हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है की जेल में रहकर बंदियों का समय कुछ सीखने में लग सके जिससे कि रिहाई के बाद वे अपने हुनर से अपना व्यवसाय स्थापित कर समाज में अपनी पहचान बना सकें.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: गाजियाबाद के डसना जेल में कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, जेल में विशेष इंतजाम