झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा जेल में बंद कैदी की मौत, जेल प्रशासन ने बताया आत्महत्या, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - PRISONER SUICIDE IN RANCHI JAIL

रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद कैदी की मौत हो गई. मृतक के परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है.

PRISONER SUICIDE IN RANCHI JAIL
मृतक कैदी का फाइल फोटो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2025, 8:33 PM IST

रांची:बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में एक कैदी की मौत हो गई है. इस मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी ने अपने सेल में आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कैदी सिकंदर अंसारी को मृत घोषित कर दिया. सिकंदर अंसारी कांके थाना क्षेत्र के हुसीर गांव का रहने वाला था. 32 वर्षीय सिकंदर अंसारी साल 2017 से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद था.

दरअसल, सिकंदर पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था. जेल प्रबंधन के द्वारा परिजनों को जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार सिकंदर अपने सेल में आत्महत्या की कोशिश कर रहा था इसी दौरान कक्षपाल की नजर उसपर पड़ी, जिसके बाद उसकी जान बचाने के लिए उसके पास गया और उसे रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर जानकारी देते परिजन (ईटीवी भारत)

इस घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि सिकंदर ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजन मामले की जांच की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा बताया गया कि सिकंदर ने कक्ष के अंदर आत्महत्या की है, जबकि उसके शरीर पर कोई निशान नजर नहीं हैं. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि अगर जेल में कोई आत्महत्या कर रहा है तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर कैदियों पर कैसे नहीं पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details