उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएलएड परीक्षा में नकल करा रहे थे प्रधानाचार्य और 5 सहायक अध्यापक, सभी गिरफ्तार, 18 लाख कैश भी बरामद - Cheating in DElEd exam - CHEATING IN DELED EXAM

आजमगढ़ के 26 केंद्रों पर चल रही डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का पुलिस ने खुलासा किया है. मौके पर ही प्रधानाचार्य, 5 सहायक अध्यापक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी नकल करा रहे थे.

डीएलएड परीक्षा में नकल करा रहे थे प्रधानाचार्य और 5 सहायक अध्यापक
डीएलएड परीक्षा में नकल करा रहे थे प्रधानाचार्य और 5 सहायक अध्यापक (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 10:55 PM IST

आजमगढ़ : जिले के 26 केंद्रों पर चल रही डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का पुलिस ने खुलासा किया है. मंगलवार को पुलिस ने सेठवल ​स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज पर सुबह की पाली में छापामारी की. परीक्षा केंद्र पर मौके पर ही प्रधानाचार्य, 5 सहायक अध्यापक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी नकल करा रहे थे. इनके पास से 18 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.

डीएलएड की परीक्षा में नकल की ​शिकायतें लगातार मिल रही थीं. एबीवीपी और जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा इसकी ​शिकायत की गई थी कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चल रहा है. इस ​शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को पुलिस की टीम ने रानी की सराय ​स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में छापामारी की. CO City और SOG की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई. एग्जाम सेंटर में 12 लोग नकल कराते हुए पकड़े गए. इसमें राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज का प्रधानाचार्य अनूप कुमार सिंह भी शामिल है.

ये किए गए गिरफ्तार :प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह, ग्राम शंभूपुर अहरौला, चंद्रशेखर राय ग्राम सिमराहा थाना रानी की सराय, संतोष पटेल पुत्र ग्राम बैदौली थाना रौनापार, संजय राय ग्राम अमोड़ा थाना गंभीरपुर, नीरज राय ग्राम लालगंज थाना देवगांव, नवीन कुमार सिंह ग्राम जीवली थाना बरदह, सहायक अध्यापक अंकुर सिंह ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय, सहायक अध्यापक अवनीश यादव ग्राम सुदनीपुर थाना फूलपुर, सहायक अध्यापक वीरेंद्र मौर्य ग्राम भीरपुर थाना जहानगंज, सहायक अध्यापक रामाकार सिंह ग्राम नैनजर माना रौनापार, चपरासी विकास मिश्रा ग्राम चंदेश्वर थाना सिधारी, चपरासी दीनदयाल यादव ग्राम चांडवी थाना रानी की सराय को गिरफ्तार किया गया. इनसे अब तक कुल 18.10 लाख रुपए एग्जाम सेंटर से व अलग-अलग ठिकानों से बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें : D-29 गैंग का सदस्य हिस्ट्रीशीटर 2 लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार, 20 मुकदमों में था वांटेड

Last Updated : Aug 13, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details