वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो सकते हैं इसे लेकर तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास की भव्य प्रतिमा के अनावरण के साथ ही रविदास मंदिर में रविदास जयंती के मौके पर दर्शन पूजन करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे. इसे लेकर वाराणसी में अगले दिन यानी 25 फरवरी को एक विशाल जनसभा की तैयारी शुरू हो गई है जो वाराणसी के अमूल प्लांट के खाली मैदान में होगी. इसे लेकर आला अधिकारियों ने इस जगह का निरीक्षण और मंथन शुरू कर दिया है.
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने इसे लेकर शुक्रवार को करखियांव स्थित अमूल प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्लांट के प्रगति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के इसी महीने प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान बनारस काशी संकुल (अमूल प्लांट) करखियांव का उद्घाटन किया जाना है. मंडलायुक्त ने परिसर में प्रधानमंत्री के सभा को प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बनने वाले स्टेज, सभास्थल पर लोगों के प्रवेश आदि को देखते हुए भूमि के समतलीकरण का आदेश दिया.