रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को क्षेत्र के लोगों को रोहतक-महम-हांसी नई रेलवे लाइन समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को ये सौगात देंगे. इस संदर्भ में रेलवे और जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. रोहतक के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
रोहतक डीसी अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि इस नई रेल लाइन के बनने से रोहतक और हिसार के बीच सीधा संपर्क उपलब्ध हो जाएगा. इस परियोजना के माध्यम से रोहतक-हांसी के बीच की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक कम किया गया है. इस सेक्शन की लंबाई 68.5 किलोमीटर है. रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन परियोजना को राज्य सरकार के साथ आधी-आधी भागीदारी के आधार पर स्वीकृत किया गया है. इस लाइन पर यात्री और माल यातायात शुरू करने के लिए रेल संरक्षा आयुक्त ने स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.
डीसी ने कहा कि कृषि की दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतक और हिसार के बीच पहले कोई सीधा रेल संपर्क नहीं था. ये इलाके भिवानी के रास्ते रोहतक-भिवानी और भिवानी-हांसी-हिसार रेल लाइन के जरिए परोक्ष रूप से जुड़े हुए थे. नए रेल मार्ग पर डोभ-भाली, मोखरा, मदीना महम, मुंढाल कलां और गढ़ी के 5 क्रॉसिंग स्टेशन हैं, जबकि 4 हॉल्ट स्टेशन हैं.