रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर पर लाठी-डंडों से हमला और तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि तमंचे से चली गोली मिस हो गई, जिससे हेड मास्टर की जान बच गई. हमलावर हेड मास्टर से चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए. जल्दबाजी में हमलावर अपनी बाइक भी घटनास्थल पर ही छोड़ गए. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी मास्टर फरमान अली ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि वह पनियाला गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर हैं. उनके घर के सामने रफीक उर्फ रफी निवासी लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा हाल निवासी मोहल्ला सोत रुड़की जो प्रतिबंधित मांस की बिक्री करता है. इसी को लेकर वह कई बार विरोध भी कर चुके हैं. इसी के वजह से रफीक उनसे रंजिश रखता है. फरमान अली ने बताया बीती 23 अप्रैल की सुबह जब वह स्कूल जा रहे थे तो पाडली गुर्जर और पनियाला गांव के बीच पहले से घात लगाकर खड़े रफीक उर्फ रफी और उसके अन्य साथियों ने उनको घेर लिया. जिसके बाद उनपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही हमलावरों ने उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ की.