दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pujari Granthi Yojana: मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों ने केजरीवाल से की मुलाकात - PUJARI GRANTHI YOJANA

पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा के बाद दिल्ली भर से दर्जनों पुजारी और ग्रंथी अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे.

पुजारियों और ग्रंथियों ने केजरीवाल से की मुलाकात
पुजारियों और ग्रंथियों ने केजरीवाल से की मुलाकात (Twitter AAP)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की. इसके बाद दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस ऐलान के बाद दिल्ली भर से दर्जनों पुजारी और ग्रंथी अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे.

इस दौरान पुजारियों और ग्रंथियों ने दिल्ली और देश की सुख-शांति के लिए की प्रार्थना और अरदास की. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट करके बताया, "आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फोन और मैसेज आ रहे हैं. सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं. दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया."

वहीं, पुजारियों और ग्रंथियों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ज‍िस योजना की घोषणा की है, यह काम आज तक कांग्रेस, भाजपा या किसी भी पार्टी ने नहीं किया. पंडित चंद्र मोहन शास्त्री ने कहा कि हमारी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये सम्मान राशि मिलेगी. हमारी बस यही कामना है कि देश में सभी लोग सुखी और प्रसन्न रहें. सब लोगों में भाईचारा रहे. उन्होंने कहा कि यह राशि संतोषजनक है. शास्त्र कहता है कि संतोष रखिए, वही परम धर्म है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पुजारियों से मिले और उन्होंने पुजारियों को बताया कि हर महीने पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. सभी लोग काफी प्रसन्न थे. यह पुजारियों का बड़प्पन है. किसी ने उनसे पूछा कि 18 हजार रुपये बहुत हैं तो उन्होंने कहा कि ब्राह्मण संतोषी होते हैं. जो भी सम्मान के तौर पर मिलेगा, उसे खुशी-खुशी ले लेंगे.

विधायक जरनैल सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल से मिलने आए ग्रंथियों ने कहा कि उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी हुई. उन्होंने 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की जो घोषणा की है, आज तक यह काम कांग्रेस और भाजपा या किसी भी पार्टी ने नहीं किया. अरविंद केजरीवाल ने ग्रंथियों और पुजारियों के लिए महीने के लिए सम्मान राशि की घोषणा की है, यह बहुत अच्छा काम किया गया है. हम यही सदगुरु के आगे अरदास करते हैं कि अरविंद केजरीवाल आगे भी ऐसे ही सेवा करते रहें और वह संगतों की सेवा करके अपना जन्म सफल करेंगे. हमें आज बहुत खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी के बाद अब पुजारियों-ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें:पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपये सैलरी देंगे केजरीवाल, जानें सम्मान राशि पर पुजारियों-ग्रंथियों का रिएक्शन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details