नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की. इसके बाद दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस ऐलान के बाद दिल्ली भर से दर्जनों पुजारी और ग्रंथी अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे.
इस दौरान पुजारियों और ग्रंथियों ने दिल्ली और देश की सुख-शांति के लिए की प्रार्थना और अरदास की. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट करके बताया, "आज पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के ऐलान के बाद देश भर से फोन और मैसेज आ रहे हैं. सभी धार्मिक लोग बहुत खुश हैं. दिल्ली के कई पुजारी और ग्रंथी मुझसे मिलने आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया."
वहीं, पुजारियों और ग्रंथियों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस योजना की घोषणा की है, यह काम आज तक कांग्रेस, भाजपा या किसी भी पार्टी ने नहीं किया. पंडित चंद्र मोहन शास्त्री ने कहा कि हमारी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये सम्मान राशि मिलेगी. हमारी बस यही कामना है कि देश में सभी लोग सुखी और प्रसन्न रहें. सब लोगों में भाईचारा रहे. उन्होंने कहा कि यह राशि संतोषजनक है. शास्त्र कहता है कि संतोष रखिए, वही परम धर्म है.