लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार की दोपहर प्रेसवार्ता करके केंद्रीय और उत्तर प्रदेश के बजट को भविष्य के लिए देश और प्रदेश की तरक्की का साधन घोषित किया. उन्होंने बजट के अलग-अलग प्रावधानों पर सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही अंत में उन्होंने उत्तर प्रदेश में जिलाध्यक्षों की सूची में लगातार हो रहे विलंब को लेकर जवाब दिया.
'धन धान्य कृषि योजना आरंभ' :प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव और महाकुंभ की वजह से संगठन की व्यस्तता थी. इस वजह से हम अभी जिलाध्यक्षों की सूची नहीं घोषित कर सके हैं. बहुत जल्द ही सूची घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं और किसानों पर बजट में फोकस किया गया है. धन धान्य कृषि योजना आरंभ की गई है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.
200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे :उन्होंने कहा कि एमएसएमई, स्टार्टअप के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. 200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके. भारत में उड़ान योजना के अंतर्गत 120 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में एआई केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की प्रदेश के बजट के लिए तारीफ की.