नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (MCD) की वार्ड समिति और स्टैडिंग कमेटी के चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. दिल्ली के पार्षदों ने 12 क्षेत्रीय स्तर की वार्ड समितियों में से 10 के लिए एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा एमसीडी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली संस्था स्थायी समिति में एक-एक सदस्य को चुनने के लिए वोटिंग की. वार्ड समिति की चुनाव बीजेपी और AAP के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है.
वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे काम:नगर निगम के केशव पुरम वार्ड से निर्विरोध चेयरमैन चुने गए भाजपा के योगेश वर्मा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अध्यक्ष पद के लिए मौका दिया. हम अपने वार्ड के अंदर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. वार्ड कमेटी का गठन न होने के कारण अधिकारी भी कहीं ना कहीं पार्षदों की बात नहीं सुनते थे. इससे पार्षद परेशान थे. वार्ड कमेटी के माध्यम से समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जाएगा.