दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वार्ड कमेटी इलेक्शन में निर्विरोध चुने गए अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का दिया धन्यवाद, बोले- जनता की समस्याओं पर करेंगे काम - mcd ward committee election - MCD WARD COMMITTEE ELECTION

MCD WARD COMMITTEE ELECTION: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की वार्ड समिति और स्टैडिंग कमिटी का चुनाव हुआ. इसमें निर्विरोध चुने गए अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए जनता की समस्या पर काम करने की बात कही.

वार्ड  इलेक्शन में चुने गए अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का दिया धन्यवाद
वार्ड इलेक्शन में चुने गए अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का दिया धन्यवाद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2024, 3:39 PM IST

वार्ड इलेक्शन में चुने गए अध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व का दिया धन्यवाद (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (MCD) की वार्ड समिति और स्टैडिंग कमेटी के चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. दिल्ली के पार्षदों ने 12 क्षेत्रीय स्तर की वार्ड समितियों में से 10 के लिए एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा एमसीडी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली संस्था स्थायी समिति में एक-एक सदस्य को चुनने के लिए वोटिंग की. वार्ड समिति की चुनाव बीजेपी और AAP के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है.

वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए करेंगे काम:नगर निगम के केशव पुरम वार्ड से निर्विरोध चेयरमैन चुने गए भाजपा के योगेश वर्मा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अध्यक्ष पद के लिए मौका दिया. हम अपने वार्ड के अंदर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. वार्ड कमेटी का गठन न होने के कारण अधिकारी भी कहीं ना कहीं पार्षदों की बात नहीं सुनते थे. इससे पार्षद परेशान थे. वार्ड कमेटी के माध्यम से समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जाएगा.

ये भी पढें:MCD वार्ड समिति चुनाव, अब तक 4 वार्ड कमेटी पर BJP और तीन पर AAP ने किया कब्जा

तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया:सिटी जोन से आम आदमी पार्टी से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए मोहम्मद सादिक ने कहा कि वह लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. इसके लिए वे आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देना चाहते हैं. और जो भी काम उनकी क्षेत्र सीमा के अंदर आते हैं वह सभी काम पूरी लगन के साथ करेंगे.

ये भी पढें:मेयर की शक्तियों को किया जा रहा है बाईपास, जरूरत पड़ी तो कोर्ट तक जाएंगे: आले मुहम्मद इकबाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details