उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने यूपी दिवस की दी शुभकामनाएं, जानिए अपने संदेश में उत्तर प्रदेश के बारे में क्या कहा - UP DIWAS

देश के शीर्ष नेताओं ने यूपी दिवस अपने अपने शब्दों में दी बधाई, प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास की कामना की

ETV Bharat
यूपी दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर देश के शीर्ष नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने भी यूपी दिवस की शुभकामनाएं दिये हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सभी बड़े नेताओं ने यूपी दिवस को लेकर अपने संदेश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक विकास पर अग्रसर के साथ सुख समृद्धि की कामना की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि 'उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक विकास में यह राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मुझे विश्वास है कि प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा. मैं उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली निवासियों की निरंतर प्रगति और सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश में कहा कि, 'उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के अपने सभी भाई-बहनों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही यह पावन धरती पिछले आठ वर्षों से विकास के नित नए अध्याय रचने में जुटी है. मुझे पूरा भरोसा है कि जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार और यहां के लोगों की अद्भुत प्रतिभा और अथक परिश्रम से हमारा यह प्रिय प्रदेश विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा'.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'धर्म, ज्ञान और समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों की भूमि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से प्रदेश के चहुंमुखी विकास और जनता के कल्याण की कामना करता हूं.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. यह प्रदेश भारत की समृद्ध प्रकृति, संस्कृति और संस्कारों का प्रतीक है. पिछले कई वर्षों में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ है. मेरी ईश्वर से कामना है कि उत्तर प्रदेश प्रगति और समृद्धि के नए अध्याय लिखता रहे'.

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने रोटी के लिए प्रदेश के बाहर जा बसे उत्तर भारतीयों को भी स्थापना दिवस की बधाई दी है. लगातार आठ साल से इस तरह उत्तर प्रदेश दिवस मनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार अभिनंदन के हकदार हैं.

यह भी पढ़ें :एंटरप्रेन्योर मनीष वर्मा सहित 6 लोगों को मिलेगा यूपी गौरव सम्मान, उपराष्ट्रपति के साथ सीएम योगी रहेंगे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details