फरीदाबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को हरियाणा दौरे पर रहीं. उन्होंने फरीदाबाद के जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को सम्मानित कर डिग्रियां बांटी. वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 1536 विद्यार्थियों और शोधार्थियों को राष्ट्रपति ने उपाधियां प्रदान की. जिसमें 998 स्नातक, 525 स्नातकोत्तर और 13 पीएचडी शामिल हैं. डिग्री प्राप्त करने वालों में 874 छात्र और 662 छात्राएं हैं.
जेसी बोस विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: इसके अलावा समारोह में दो मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने और इससे उत्पन्न होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार है. प्रौद्योगिकी का उपयोग उचित और सतत विकास और जनहित के लिए किया जाना चाहिए. आज दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर में है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रही शामिल: उन्होंने कहा कि भारत भी इस क्रांति की चुनौतियों का सामना करने और इससे उत्पन्न होने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी. राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पिछले कुछ वर्षों में कई औद्योगिक और शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौते किए हैं. कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित किए हैं.