छतरपुर:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश पहुंची. यहां राष्ट्रपति छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंची. जहां वे कन्या विवाह प्रोग्राम में शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने 251 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भारतीय परंपरा में संतों ने सदियों से कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है और समाज को सही राह दिखाई है."
संतों ने उठाई कुरोतियों के खिलाफ आवाज
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में शिवरात्रि के मौके पर गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी जोड़ों के लिए उपहार लेकर आईं. उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि "बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन और आटा चक्की दी गई है.राष्ट्रपति ने कहा कि "भारतीय परंपरा में संतों ने सदियों से अपनी कर्म और वाणी से जन सामान्य को राह दिखाई है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है, और जागरूक किया है. चाहे गुरु नानक हों, रविदास हों या संत कबीर दास, मीरा बाई हों या तुकाराम, सबने समाज को सही राह दिखाई है."