मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर धाम में बोलीं राष्ट्रपति, संतों ने कुरोतियों के खिलाफ उठाई आवाज, समाज को दिखाई राह - PRESIDENT DRAUPADI MURMU VISIT MP

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को बागेश्वर धाम पहुंची. यहां उन्होंने 251 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही भारतीय परंपरा में संतों का महत्व बताया.

PRESIDENT DRAUPADI MURMU VISIT MP
बागेश्वर धाम में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू (Mohan Yadav X Image)

By IANS

Published : Feb 26, 2025, 5:28 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 5:42 PM IST

छतरपुर:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर मध्य प्रदेश पहुंची. यहां राष्ट्रपति छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंची. जहां वे कन्या विवाह प्रोग्राम में शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने 251 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "भारतीय परंपरा में संतों ने सदियों से कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है और समाज को सही राह दिखाई है."

संतों ने उठाई कुरोतियों के खिलाफ आवाज

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में शिवरात्रि के मौके पर गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी जोड़ों के लिए उपहार लेकर आईं. उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि "बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन और आटा चक्की दी गई है.राष्ट्रपति ने कहा कि "भारतीय परंपरा में संतों ने सदियों से अपनी कर्म और वाणी से जन सामान्य को राह दिखाई है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है, और जागरूक किया है. चाहे गुरु नानक हों, रविदास हों या संत कबीर दास, मीरा बाई हों या तुकाराम, सबने समाज को सही राह दिखाई है."

धीरेंद्र शास्त्री ने बताई कन्या विवाह कराने की वजह

वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हनुमान यंत्र भेंट किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी राज्य सरकार की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि "इन सभी जोड़ों को 51-51 हजार रुपये दिए जाएंगे." धीरेंद्र शास्त्रीने इस आयोजन के शुरू होने की कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि "अपनी बहन की शादी के दौरान उन्होंने काफी समस्याओं का सामना किया था. तभी उन्होंने प्रण कर लिया था कि जब सामर्थ्यवान बनेंगे, तो निर्धन और गरीब कन्याओं की शादी कराएंगे. उसी के तहत यह समारोह सात साल से आयोजित कर रहे हैं."

राज्यपाल, सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल

समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल हुए. इसके अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत भी उपस्थित रहे. आयोजन में 251 बालिकाओं का विवाह कराया गया. समारोह में आने वालों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.

Last Updated : Feb 26, 2025, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details