उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता पीके गिरि बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज, पिछले महीने की गई थी संस्तुति - PK GIRI JUDGE HIGH COURT

राष्ट्रपति ने की नियुक्ति, केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने जारी की अधिसूचना.

अपर महाधिवक्ता पीके गिरि बने जज.
अपर महाधिवक्ता पीके गिरि बने जज. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 7:58 AM IST

प्रयागराज :राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता प्रवीण कुमार गिरि को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है. इसकी अधिसूचना केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन की ओर से गुरुवार को जारी की गई.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले माह 26 दिसंबर को पीके गिरि को न्यायाधीश बनाए जाने की संस्तुति की थी. पीके गिरि के जज बनाए जाने से न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जगह की पूर्ति हो गई है.

भारतीय सेना में वारंट अफसर रहे आजमगढ़ के अहरौला थाने के विशुनपुरा बुआपुर गांव निवासी कोमल प्रसाद गिरि के घर 20 जनवरी 1975 को जन्मे प्रवीण कुमार गिरि की प्रारंभिक शिक्षा गांव के जनता इंटर कॉलेज में हुई.

यह भी पढ़ें :यूपी में 4 जिला जजों सहित 15 न्यायिक अधिकारियों के तबादले; 22 एचजेएस अफसर जिला जज बनाए गए

इसके बाद उन्होंने बीए, एलएलबी और एलएलएम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया. उन्होंने सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद देव गिरि एवं उनके पुत्र शशांक देव गिरि के संरक्षण में हाईकोर्ट में वर्ष 2002 में वकालत शुरू की. वह मुख्य रूप से फौजदारी की वकालत करते रहे.

वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने उन्हें अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता बनाया और बाद में अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया. यहां प्रयागराज में ट्रांसपोर्टनगर निवासी प्रवीण कुमार गिरि सबसे कम उम्र में अपर महाधिवक्ता भी बने थे.

यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस 2016 भर्ती; इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिक्त सीटें भरने के लिए 6 सप्ताह में निर्णय लेने के दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details