नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 19 फरवरी को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. इसके बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी. हालांकि यह बैठक आज शामे को ही होने वाली थी. लेकिन इसे कैंसल कर दिया गया, जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी.
20 फरवरी को 4.30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारी की जा रही है, कुर्सियां लाई गई हैं, टेंट लगाए जा रहे हैं, बड़े-बड़े सोफे और गद्दे यहां पर पहुंचाई जा रही है, और कारीगर समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुड़ गए हैं.
रामलीला मैदान में होगी नए मुख्यमंत्री की शपथ:बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे. मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. आम लोगों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी. डेढ़ लाख लोगों के आने की यहां पर व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
CM के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार:दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे पहला नाम नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश साहब सिंह वर्मा का चल रहा है, इसके साथ ही अन्य नाम हैं, जिनमें सतीश उपाध्याय, रेखा गुप्ता, अभय वर्मा, जितेंदर महाजन जैसे नाम शामिल है.
दिल्ली के सीएम के नाम की घोषणा को लेकर AAP द्वारा भाजपा से सवाल पूछे जाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यह सब AAP की बेचैनी है. बहुत जल्द दिल्ली को 2-3 दिन में सारी जानकारी मिल जाएगी. भाजपा ऐसा काम करेगी और हमारा सीएम इतना अच्छा होगा कि अगले 5 साल में दिल्ली लगभग सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएगी."
AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 43.6% और भाजपा को 45.6% वोट दिए. भाजपा को AAP से 2% अधिक वोट मिले. भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद, दिल्ली की जनता ने सभी दबाव और प्रभाव को नकार कर अरविंद केजरीवाल और AAP पर अपना भरोसा दिखाया और दिखाया कि वे AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं... आज, हमने फैसला किया कि AAP दिल्ली की जनता के साथ खड़ी होगी, भाजपा की किसी भी जनविरोधी नीतियों को चुनौती देने के लिए मिलकर काम करेगी और हर स्तर पर उनके वादों को पूरा करना सुनिश्चित करेगी."
ये भी पढ़ें: