झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अटल जन्म शताब्दी वर्ष को भव्य बनाने की तैयारी, झारखंड से जुड़ी स्मृतियों को संग्रहित करेगी भाजपा - ATAL BIRTH CENTENARY YEAR

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष को बीजेपी भव्य बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए झारखंड में भी कार्यक्रम होंगे.

ATAL BIRTH CENTENARY YEAR
सीपी सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2025, 6:37 PM IST

रांची:भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. प्रदेश भाजपा ने झारखंड से जुड़ी अटल जी की स्मृतियों को संग्रहित करने की तैयारी की है.

संग्रहण का कार्य आगामी 14 फरवरी तक संपन्न होगा. जिसकी जिलों में प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस बाबत भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने आगामी कार्य योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तरीय समिति का गठन हुआ है. प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू इसके संयोजक बनाए गए हैं. सह संयोजक पूर्व विधायक अनंत ओझा, प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह सहित शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, अनुज कुमार शामिल हैं.

सीपी सिंह ने कहा कि सभी जिलों में गठित अटल शताब्दी आयोजन समिति जिला स्तर पर अपने जिलों से जुड़ी अटल जी की स्मृतियों का संग्रह करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माता अटल जी का झारखंड से गहरा जुड़ाव था. उन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों बार झारखंड के सुदूर ग्रामीण जिलों तक सड़क, रेल मार्ग से यात्राएं की थी. कई जनसंघ कालीन कार्यकर्ताओं के आवास पर रुके थे. कई कार्यक्रमों में उनकी बड़ी सहभागिता हुई थी. झारखंड क्षेत्र में पार्टी के जनाधार को मजबूती प्रदान करने में अटल जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

उन्होंने कहा कि इन सारी जानकारियों को पार्टी शताब्दी वर्ष में संग्रह कर उसका डिजिटलाइजेशन करने की योजना पर काम कर रही है. कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी आग्रह किया गया है कि अगर उनके पास अटल बिहारी वाजपेयी जी से जुड़ी कोई स्मृति, फोटोग्राफ, वीडीओ है तो उसे अपने जिलों में गठित समिति को उपलब्ध कराएं. पार्टी तक सूचना पहुंचने पर कार्यकर्ता उसका संग्रह भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता फोटोग्राफ या अन्य स्मृतियों की मूल प्रति नहीं रखेंगे, बल्कि उसकी कॉपी कराकर वापस कर दिया जाएगा.

15 फरवरी से 15 मार्च तक जिला स्तर पर होगा अटल विरासत सम्मेलन

सीपी सिंह ने बताया कि पार्टी आगामी 15 फरवरी से 15 मार्च तक सभी जिलों ने अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन करेगी. सम्मेलन में प्रबुद्धजन, विशिष्ट जन को आमंत्रित किया जाएगा. अटल जी के साथ कार्य कर चुके कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में सम्मानित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
अटल जयंती पर रांची में भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम किए गए आयोजित, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया याद

हजारीबाग के वर्ल्ड फेमस गुलाब जामुन के क्या कहने, पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी भी थे इसके स्वाद के मुरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details