दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर, 50 हजार से अधिक किसानों से जुटने की उम्मीद

Kisan Mahapanchayat: दिल्ली में गुरुवार को होने वाले किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में रामलीला मैदान में 50 हजार से अधिक किसानों से जुटने की उम्मीद है.

Kisan Mahapanchayat
Kisan Mahapanchayat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 13, 2024, 9:13 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 8:06 AM IST

किसान महापंचायत की तैयारियां जोरों पर

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान महापंचायत' का आयोजन करेगी. इसके मद्देनजर रामलीला मैदान में चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, इस कार्यक्रम में पंजाब से 50 हजार से भी अधिक किसानों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं पंडाल करीब-करीब बनकर तैयार हो गया है. वहीं किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

बुधवार दोपहर से ही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि इस किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैट के साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान संगठनों से जुड़े हुए लोगों के अलावा देशभर से किसान शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से किसानों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर भी पुलिस बल तैनात है.

यह भी पढ़ें-किसानों के साथ ‘दुश्मनों जैसा व्यवहार’ कर रही है सरकार : खड़गे

वहीं गुरुवार को होने वाले किसान महापंचायत की परमिशन दिल्ली पुलिस द्वारा दे दी गई है. अब इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि इस कार्यक्रम की परमिशन कई शर्तों पर दी गई है. कृषि निकाय द्वारा कहा गया है कि इस दौरान, 'मोदी सरकार की कॉरपोरेट समर्थक, सांप्रदायिक, तानाशाही नीतियों के खिलाफ, खेती, खाद्य सुरक्षा, आजीविका और लोगों को कॉरपोरेट लूट से बचाने की लड़ाई के तहत एक 'संकल्प पत्र' जारी किया जाएगा. इससे पहले भी कई बार किसानों के दिल्ली कूच के आवाह्न पर दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, जुटेंगे देशभर के किसान, कई कड़ी शर्तों के साथ मिली इजाजत

Last Updated : Mar 14, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details