नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान महापंचायत' का आयोजन करेगी. इसके मद्देनजर रामलीला मैदान में चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, इस कार्यक्रम में पंजाब से 50 हजार से भी अधिक किसानों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं पंडाल करीब-करीब बनकर तैयार हो गया है. वहीं किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.
बुधवार दोपहर से ही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि इस किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैट के साथ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान संगठनों से जुड़े हुए लोगों के अलावा देशभर से किसान शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से किसानों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर भी पुलिस बल तैनात है.