छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पायल सिंह के सामने पारस राजवाड़े और दिव्या सिंह के सामने होगी 22 साल की आदिवासी महिला - ZILA PANCHAYAT ELECTION

जिला पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

ZILA PANCHAYAT ELECTION
22 वर्ष की आदिवासी महिला मैदान में (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2025, 8:21 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 9:29 PM IST

सरगुजा: पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है. भाजपा ने जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के बी फार्म और चुनाव चिन्ह के नियम नही हैं. चुनाव में हर प्रत्याशी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ता है. फिर भी भाजपा ने एक सूची जारी कर यह बता दिया है कि ये नाम भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के हैं. कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई भी सूची जारी नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक दो हाइप्रोफ़ाइल सीटों पर कांग्रेस ने नाम तय जरुर कर लिए हैं.

बीजेपी ने जारी की सूची: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता डीडीसी बने. क्षेत्र क्रमांक 2 से राज परिवार के सदस्य और पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव पिछली बार सदस्य बनकर पहुंचे थे और जिला पंचायत में उपाध्यक्ष रहे. इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस की ओर से कोई भी हाई प्रोफ़ाइल चेहरा चुनाव नही लड़ रहा है. कांग्रेस ने यहां नए चेहरों को मौका दिया है. भाजपा ने वार्ड क्रमांक 1 से दिव्या सिंह को प्रत्याशी बनाया है. दिव्या सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की पत्नी हैं.

22 वर्ष की आदिवासी महिला मैदान में (ETV Bharat)

हाई प्रोफाइल सीट से उतरे दिग्गज: वार्ड क्रमांक 1 की सीट एक बार फिर हाई प्रोफ़ाइल सीट बन चुकी है. कांग्रेस ने दिव्या सिंह के खिलाफ युवा आदिवासी महिला को उतार दिया है. क्षेत्र क्रमांक 1 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सरिता पैकरा आदिवासी समाज से आती हैं.सरिता की उम्र महज 22 वर्ष है. क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस ने पारस राजवाड़े को प्रत्याशी बनाया है. जबकी क्षेत्र क्रमांक 2 से भी भाजपा ने बड़ा चेहरा दिया है, यहां से राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर की पत्नी पायल सिंह मैदान में हैं.

बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा: सरगुजा जिला पंचायत की सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पर पार्टी ने खुशी जाहिर की है. भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास और जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे ने नामों की लिस्ट जारी की.

कौन कहां से उतरा मैदान में

  • अंबिकापुर से दिव्या सिंह सिसोदिया
  • क्षेत्र क्रमांक 2 अंबिकापुर से पायल सिंह
  • क्षेत्र क्रमांक 3 दरिमा से फुलेश्वरी सिंह
  • क्षेत्र क्रमांक 6 उदयपुर से वर्षा सोनवानी
  • क्षेत्र क्रमांक 7 उदयपुर से सरस्वती पैकरा
  • क्षेत्र क्रमांक 8 धौरपुर से निरूपा सिंह
  • क्षेत्र क्रमांक 9 लुण्ड्रा से देवनारायण यादव
  • क्षेत्र क्रमांक 10 बतौली से नानमणि पैकरा
  • क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से शकुंतला पैकरा
  • क्षेत्र क्रमांक 12 सीतापुर से धनेश्वर राम
  • क्षेत्र क्रमांक 13 मैनपाट से सेतराम बड़ा
  • क्षेत्र क्रमांक 14 मैनपाट से बसंती एक्का (भाजपा समर्थित)
  • लखनपुर के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 और 5 की घोषणा बाद में की जाएगी.
एमसीबी पंचायत चुनाव का संग्राम, विनय जायसवाल का बीजेपी पर हमला
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, कांग्रेस बीजेपी प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे
बालोद में गांव की सरकार का दंगल, गजेंद्र यादव पर पार्टी ने दिखाया विश्वास, पर्चा दाखिल
Last Updated : Feb 1, 2025, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details