उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चमत्कारी है यह 1000 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर, 3 स्वरूप के होते हैं दर्शन, अनुपम खेर ने भी बखानी है महिमा - Panki Hanuman Temple Kanpur - PANKI HANUMAN TEMPLE KANPUR

कानपुर में पनकी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां सभी की मनोकामना पूरी होती है.

कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह चमत्कारी मंदिर है.
कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह चमत्कारी मंदिर है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 10:47 AM IST

कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर को लेकर मान्यता है कि यह चमत्कारी मंदिर है. (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर: देशभर में बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर तैयारियां हैं. मान्यता है कि कलयुग के देवता भगवान हनुमान हैं और बुढ़वा मंगल पर उनके दर्शन से सभी कष्ट दूर होते हैं. साथ ही मनोकामना भी पूरी होती है. ऐसे कई मंदिर हैं, जिनकी प्राचीनता और आस्था से जुड़ी तमाम कथाएं-मान्यताएं जुड़ी हैं. इसमें से ही एक है कानपुर के पनकी स्थित हनुमान मंदिर. बुढ़वा मंगल से पहले ही यहां रात से भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. यहां हनुमान जी के दर्शन करने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यह 1000 वर्ष पुराना है. दिग्गज फिल्म एक्टर अनुपम खेर भी इस मंदिर में आकर दर्शन कर चुके हैं. अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी हनुमान मंदिर का एक वीडियो शेयर कर इसके पौराणिक महत्व के बारे में बताया है.

क्या है पनकी हनुमान मंदिर का इतिहास:ईटीवी भारत से खास बातचीत में पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास महाराज ने बताया कि यह मंदिर चमत्कारी है. मंदिर करीब 1000 वर्ष पुराना है और इसकी स्थापना श्री 1008 महंत गंगादास जी ने की थी. इस मंदिर को लेकर एक कथा यह भी है कि एक बार महंत चित्रकूट धाम से लौट रहे थे तब उन्हें लौटते वक्त पनकी में एक चट्टान दिखाई दी थी. जिस पर बजरंगबली का स्वरूप देखा जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने वहां पर मंदिर निर्माण करने का फैसला किया. इस पंचमुखी हनुमान मंदिर में मां सीता का भी वास है. मंदिर में भक्तों को प्रातः काल में हनुमान जी के बाल्यावस्था के दर्शन प्राप्त होते हैं. इसी तरह दोपहर में हनुमान जी के दूसरे स्वरूप के दर्शन प्राप्त होते हैं. वहीं रात्रि काल में तीसरे स्वरूप के दर्शन. तीनों ही पहर राम भक्त हनुमान के दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती है.

दर्शन करने से पूरी होती है हर मनोकामना:मंदिर के महंत कृष्णदास महाराज ने बताया कि मंदिर में साल भर भारी भीड़ रहती है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मंदिर आता है और कुछ मांगता है तो उसकी मनोकामना पूरी होती है. कामना की पूर्ति के लिए इस हनुमान मंदिर की काफी प्रसिद्धि है और दूर-दूर से लोग, यहां तक कि विदेशों से भी दर्शन करने के लिए आते हैं. बताया कि इस बार बुढ़वा मंगल पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देर रात 1 बजे मंगला आरती और सवा मन लड्डू का भोग लगने के बाद भक्तों के लिए कपाट खोल दिए गए और मध्य रात्रि 12 बजे पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.

अनुपम खेर भी कर चुके हैं दर्शन:बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी कानपुर के इस पनकी हनुमान मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हनुमान मंदिर का एक वीडियो शेयर कर इस मंदिर के पौराणिक महत्व के बारे में बताया है. उन्होंने इस मंदिर को लेकर सभी भक्तों को वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी भी दी है. दरअसल, अनुपम खेर ने कहा था कि वह एक अनोखी सीरीज बनाएंगे, इसमें वह देश के 21 हनुमान मंदिरों की झलक दिखाएंगे. इन मंदिरों के इतिहास के साथ ही वह उनके महत्व के बारे में भी जानकारी देंगे. इसी कड़ी में उन्होंने सीरीज के पहले भाग में कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर के विशेषता के बारे में बताया है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए खास इंतजाम:महंत कृष्णदास महाराज ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भक्तों की सुरक्षा को लेकर इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई है.

(डिस्क्लेमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता. )

यह भी पढ़ें : WATCH: मिर्जापुर में अनोखा मंदिर, जहां सब्जियों से किया जाता है हनुमान जी का श्रृंगार - Mirzapur Hanuman Temple

Last Updated : Sep 18, 2024, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details