नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से आरंभ हो रहे हैं. नवरात्रि का त्योहार पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि को लेकर देशभर के तमाम छोटे बड़े मंदिरों में तैयारीयां की जा रही है. वहीं, दिल्ली के छतरपुर स्थित मां कात्यानी मंदिर में भी नवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. मंदिर प्रांगण को इस बार भव्य तरीके से सजाया गया है.
विदेशी फूलों से हो रही सजावटःमंदिर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी फूल मंगाए गए हैं. सजावट के लिए खास तरह के फूलों को थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण भारत से मंगाया गया है. मीडिया से बात करते हुए छतरपुर मंदिर के सीईओ किशोर चावला ने बताया कि जैसे बेटी की शादी की जाती है उसी तरीके से नवरात्रि मनाया जाता है. मंदिर में झांकियों का काम लगभग पूरा हो चुका है. मंदिर के 70 एकड़ क्षेत्र के लगभग सभी गुंबदों में लाइट लगाने का कार्य भी पूरा हो चुका है. अब सिर्फ मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का इंतजार है. श्रद्धालु मंदिर में आए और माता के दर्शन करें.