दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

थाइलैंड से लेकर सिंगापुर के फूलों से सजेगा छतरपुर मंदिर, नवरात्रि को लेकर जानिए कैसी है तैयारी - Maa Katyayani Temple in Chhattarpur

दिल्ली के छतरपुर मंदिर को सजाने के लिए बड़ी मात्रा में फूल लाए गए हैं, जिन्हें थाइलैंड, सिंगापुर और दक्षिण भारत से मंगाया गया है. सजावट को और भव्य बनाने के लिए पूरे मंदिर परिसर में लाइटें भी लगाई गई है.

Etv Bharat
शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से हो रहा आरंभ. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से आरंभ हो रहे हैं. नवरात्रि का त्योहार पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि को लेकर देशभर के तमाम छोटे बड़े मंदिरों में तैयारीयां की जा रही है. वहीं, दिल्ली के छतरपुर स्थित मां कात्यानी मंदिर में भी नवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. मंदिर प्रांगण को इस बार भव्य तरीके से सजाया गया है.

विदेशी फूलों से हो रही सजावटःमंदिर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी फूल मंगाए गए हैं. सजावट के लिए खास तरह के फूलों को थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण भारत से मंगाया गया है. मीडिया से बात करते हुए छतरपुर मंदिर के सीईओ किशोर चावला ने बताया कि जैसे बेटी की शादी की जाती है उसी तरीके से नवरात्रि मनाया जाता है. मंदिर में झांकियों का काम लगभग पूरा हो चुका है. मंदिर के 70 एकड़ क्षेत्र के लगभग सभी गुंबदों में लाइट लगाने का कार्य भी पूरा हो चुका है. अब सिर्फ मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का इंतजार है. श्रद्धालु मंदिर में आए और माता के दर्शन करें.

नवरात्रि को लेकर छतरपुर मंदिर में जानिए कैसी है तैयारी (ETV Bharat)

6000 से अधिक सेवादार करेंगे सेवाःकिशोर चावला ने बताया कि नवरात्रि में यहां आने वाले भक्तों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है, जिसे देखते हुए यहां इंतजाम किए गए हैं. नवरात्रि के समय मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी तरीके की दिक्कत ना हो इसको लेकर मंदिर के अंदर अलग-अलग जगह पर सेवादारों के साथ दिल्ली पुलिस और सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे. मंदिर में करीब 6000 से अधिक सेवादार लगाए गए हैं. मंदिर की लगभग 300 कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए भंडारे आदि की भी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें-गाय के गोबर से बनाई CM योगी की पेंटिंग, ट्रेड शो में बटोरी चर्चा, जानिए क्या है खास?

ABOUT THE AUTHOR

...view details