झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्र को लेकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में तैयारी पूरी, कल कलश स्थापना के साथ शुरू होगी पूजा - Sharadiya Navratri 2024 - SHARADIYA NAVRATRI 2024

Chhinnamastika temple Ramgarh. रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में नवरात्र को लेकर खास तैयारी की जा रही है. पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल के कारीगरों की टीम सजावट के काम में जुटी हुई है.

Chhinnamastika Temple Ramgarh
रामगढ़ का मां छिन्नमस्तिका मंदिर. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 11:00 PM IST

रामगढ़: शारदीय नवरात्र कल यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर रामगढ़ के पूजा पंडालों और मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गई है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में भी नवरात्र पर खास तैयारी की जा रही है. यहां हर साल बड़ी संख्या में भक्त नवरात्र के दिनों में मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर मां की आराधना करते हैं. हर साल की भांति इस साल भी नवरात्र के अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से फूलों से सजाया जा रहा है.

मां छिन्नमस्तिका मंदिर में खास तैयारी

देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से 30 कारीगरों की टोली पहुंची हुई है. पूरे मंदिर परिसर को तरह-तरह की फूलों से सजाया जा रहा है. पूरे मंदिर परिसर को षष्ठी तक हाइड्रेंजस, पियोनिया, लिली, एंथुरियम, फल, फूल, पक्षी आदि विभिन्न फूलों और फलों से सजाया जाएगा.

रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर से शारदीय नवरात्र की तैयारी पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

साथ ही मंदिर परिसर स्थित सभी हवन कुंडों की सफाई की जा रही है. नौ दिनों तक झारखंड ही नहीं, बल्कि अगल-बगल के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक नौ दिनों तक यहां पूजा-अर्चना करते हैं.

मंदिर के पुजारी ने दी तैयारी की जानकारी

इस संबंध में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर में देश के कोने-कोने से भक्त पहुंचते हैं और मां की आराधना करते हैं. यहां साधक नौ दिनों के नवरात्र में पाठ के लिए भी पहुंचते हैं और नौ दिनों तक मंदिर परिसर के अलग-अलग हवन कुंडों में साधक पूजा-पाठ और हवन करते हैं.

उन्होंने बताया कि इस बार माता का पालकी पर आगमन हो रहा है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ख्याल मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन द्वारा रखा जाता है.

इस दिन मां के इस स्वरूप की होगी पूजा

  • नवरात्र का पहला दिन-मां शैलपुत्री की पूजा-3 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का दूसरा दिन-मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-4 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का तीसरा दिन-मां चंद्रघंटा की पूजा-5 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का चौथा दिन-मां कूष्मांडा की पूजा-6 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का पांचवां दिन-मां स्कंदमाता की पूजा-7 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का छठा दिन-मां कात्यायनी की पूजा-8 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का सातवां दिन-मां कालरात्रि की पूजा-9 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का आठवां दिन- मां महागौरी की पूजा-10 अक्टूबर 2024
  • नवरात्र का नौवां दिन- मां सिद्धिदात्री की पूजा-11 अक्टूबर 2024
  • विजयदशमी-12 अक्टूबर 2024

नवरात्र को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं इस संबंध में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि मंदिर में सुरक्षा और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ख्याल प्रत्येक दिन रखा जाता है. नवरात्र के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, ताकि आने वाले भक्तों को माता की आराधना करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

मां के अलग-अलग रूपों की होती है पूजा

नवरात्र के अवसर पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में माता को प्रतिदिन अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाते हैं. साथ ही साथ मां के अलग-अलग रूपों की भी पूजा-अर्चना यहां की जाती है. आपको बता दें कि यह मंदिर 6000 साल से भी अधिक पुराना माना जाता है और यहां दामोदर और भैरवी नदी का संगम स्थल भी है, जो इस मंदिर को और भी खास बनाता है.

यह है पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्र अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है. इस दौरान पूरे नौ दिनों तक मां आदि शक्ति जगदंबा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ तीन अक्टूबर की सुबह 12 बजकर 19 मिनट से हो रहा है, जो 4 अक्टूबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर समाप्त हो रहा है. ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से आरंभ हो रही है. इसके साथ ही शारदीय नवरात्र का समापन 12 अक्टूबर 2024 शनिवार को हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजाः माता के दरबार में उमड़ृे श्रद्धालु - chaitra navratri 2024

Mahalaya 2024: महालया आज, जानिए क्यों धार्मिक दृष्टि से खास होता है ये दिन - Mahalaya 2024

दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट जारी, सीसीटीवी से होगी निगरानी, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध - Durga Puja 2024

Last Updated : Oct 2, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details