रामगढ़: शारदीय नवरात्र कल यानी गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर रामगढ़ के पूजा पंडालों और मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गई है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर में भी नवरात्र पर खास तैयारी की जा रही है. यहां हर साल बड़ी संख्या में भक्त नवरात्र के दिनों में मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचकर मां की आराधना करते हैं. हर साल की भांति इस साल भी नवरात्र के अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से फूलों से सजाया जा रहा है.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में खास तैयारी
देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से 30 कारीगरों की टोली पहुंची हुई है. पूरे मंदिर परिसर को तरह-तरह की फूलों से सजाया जा रहा है. पूरे मंदिर परिसर को षष्ठी तक हाइड्रेंजस, पियोनिया, लिली, एंथुरियम, फल, फूल, पक्षी आदि विभिन्न फूलों और फलों से सजाया जाएगा.
साथ ही मंदिर परिसर स्थित सभी हवन कुंडों की सफाई की जा रही है. नौ दिनों तक झारखंड ही नहीं, बल्कि अगल-बगल के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक नौ दिनों तक यहां पूजा-अर्चना करते हैं.
मंदिर के पुजारी ने दी तैयारी की जानकारी
इस संबंध में मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर में देश के कोने-कोने से भक्त पहुंचते हैं और मां की आराधना करते हैं. यहां साधक नौ दिनों के नवरात्र में पाठ के लिए भी पहुंचते हैं और नौ दिनों तक मंदिर परिसर के अलग-अलग हवन कुंडों में साधक पूजा-पाठ और हवन करते हैं.
उन्होंने बताया कि इस बार माता का पालकी पर आगमन हो रहा है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ख्याल मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन द्वारा रखा जाता है.
इस दिन मां के इस स्वरूप की होगी पूजा
- नवरात्र का पहला दिन-मां शैलपुत्री की पूजा-3 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का दूसरा दिन-मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-4 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का तीसरा दिन-मां चंद्रघंटा की पूजा-5 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का चौथा दिन-मां कूष्मांडा की पूजा-6 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का पांचवां दिन-मां स्कंदमाता की पूजा-7 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का छठा दिन-मां कात्यायनी की पूजा-8 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का सातवां दिन-मां कालरात्रि की पूजा-9 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का आठवां दिन- मां महागौरी की पूजा-10 अक्टूबर 2024
- नवरात्र का नौवां दिन- मां सिद्धिदात्री की पूजा-11 अक्टूबर 2024
- विजयदशमी-12 अक्टूबर 2024
नवरात्र को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम