गिरिडीह:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गिरिडीह जिला की छह विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिला की छह विधानसभा सीट धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी में मतदान 20 नवंबर को होना है.
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में न सिर्फ मतदान मतगणना की तैयारी की गई है बल्कि वोटरों को भी जागरूक किया गया है. इन तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बात की.
हजारीबाग से भी आ रही पोलिंग पार्टी
जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि छह विधानसभा के 2393 पोलिंग स्टेशन (बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा के बूथ समेत) में व्यवस्था दुरूस्त है. पुलिस कलस्टर की व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है. डीसी ने बताया कि मतदान कर्मियों व मतगणना कर्मियों को ट्रेंड किया गया है. इस बार हजारीबाग जिला से भी पोलिंग पार्टी आ रही है. इन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टी को ट्रेंड किया गया है अभी भी ट्रेनिंग का कार्य चल रहा है. सभी छह डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम में तैयारी पूरी है.
मतदाताओं को किया गया जागरूक