चंडीगढ़: मशहूर अभिनेत्री अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भले ही इन दिनों फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन आए दिन किसी न किसी वजह से लगातार सर्खियों में बनी रहती हैं. प्रीति जिंटा ने मंगलवार, 10 अप्रैल को चंडीगढ़ सेक्टर-28 स्थित स्पाइनल रिहैब सेंटर का दौरा किया, जिससे रिहैब सेंटर में रीढ़ की हड्डी में चोट से पीड़ित लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. प्रीति का स्वागत रिहैब सेंटर के लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर किया.
प्रीति जिंटा ने स्पाइनल रिहैब सेंटर का किया दौरा: प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब सेंटर में रीढ़ की हड्डी की चोटों से पीड़ित मरीजों से बातचीत की और सेंटर की ओर से दी जा रही पुनर्वास सुविधाओं को देखने के लिए सेंटर का दौरा भी किया. इस दौरान चंडीगढ़ स्पाइनल रिहैब की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रीति जिंटा के एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन भी दिखाई गई.