झालावाड़. जिले में शुक्रवार को मौसम ने अचानक से करवट ली. सुबह सूरज निकलने के बाद अचानक मौसम बदला और काली घटाओं ने पूरे शहर को ढक लिया. इसी बीच प्री मानसून की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे शहर का मौसम सुहावना हो गया. प्री मानसून बारिश से तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, प्री मानसून बारिश के चलते किसानों के चहरे खिल गए. जिले में सुबह 9 बजे से बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया, जो दिनभर चलता रहा. जिले में प्री मानसून बारिश होने से पिछले दो दिन से क्षेत्र में पड़ रही उमस वाली गर्मी राहत मिली है.
बता दें कि पिछले एक महीने से जिले में भीषण व उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. वहीं, हीटवेव चलने से लोगों जीना बेहाल हो रहा था. इसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था. जिला अस्पताल की ओपीडी में गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा था. ऐसे में प्री मानसून की बारिश होने से ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आने की संभावना है. आज शुरू हुई बूंदाबांदी से आमजन ने राहत की सांस ली. वहीं, पशु पक्षी एवं वन्य जीवों को भी बारिश से राहत मिली.