रायपुर : प्री मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम महिलाओं के अंदर होने वाली आम बीमारी है.जिसे आप आसानी से ठीक कर सकते हैं.इसके लिए आपको अपने लाइफ स्टाइल में थोड़ा बहुत बदलाव करना होगा. प्री मेंस्ट्रूअल सिंड्रोम को पीएमएस भी कहा जाता है. पीएमएस के लक्षण महिलाओं मे माहवारी शुरु होने के पहले दिखने लगते हैं. महिलाओं के लिए ये एक सामान्य परेशानी है. कई बार इसकी जानकारी महिलाओं को भी नहीं होती है. इन्हीं सभी विषयों को लेकर ईटीवी भारत ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सावेरी सक्सेना से चर्चा की.जिसमें डॉक्टर सावेरी ने बताया कि इस बीमारी से कैसे बचा जाए.
महिलाओं में जानकारी की कमी :स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सावेरी सक्सेना ने बताया कि प्री मेंस्ट्रूअल सिंड्रोम यानी माहवारी के पहले महिलाओं में होने वाली समस्या को कहा जाता है. इस बात की जानकारी कई बार महिलाओं को भी नहीं होती है. महिलाओं में माहवारी शुरू होने के पहले चिड़चिड़ापन उदासी पेट में सूजन होने के साथ ही पूरा शरीर फुला फुला जैसे महसूस होता है. इसके साथ ही महिलाओं को इस तरह का एहसास भी होता है कि उनका वजन बढ़ रहा है. कभी डायरिया या लूज मोशन होने के साथ ही कब्जियत जैसी समस्या भी देखने को मिलती है. महिलाओं के स्तन में भारीपन होने के साथ ही भी दर्द होने लगता है. इस दौरान महिलाओं में चिड़चिड़ापन होने के साथ ही तनाव भी रहता है.लेकिन माहवारी खत्म होने के बाद ये सारी समस्या अपने आप चली जाती हैं.