प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को शिवालय पार्क के रूप में सौगात मिलने वाली है. महाकुम्भ मेले 2025 से पहले यमुना पार के अरैल इलाके में 11 एकड़ में शिवालय पार्क बनेगा. जहां पर मनोरंजन के साथ ही भक्तिमय माहौल भी मिलेगा. 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क पर कार्य शुरू हो चुका है. महाकुम्भ से पहले पार्क को भव्य रूप दे दिया जाएगा. पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग का स्वरूप भी देखने को मिलेगा.
महापौर गणेश केशरवानी के अनुसार नैनी इलाके में यमुना नदी के किनारे अरैल में प्राचीन सोमेश्वरनाथ मंदिर के पास करीब 11 एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क 17 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. पार्क की डिजाइन भारत देश के नक्शे जैसी बनाई गई है. जिसके चारों तरफ पानी की धारा बहेगी. साथ ही देश में जिन 12 स्थानों पर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं. नक्शे के अनुसार पार्क में उन्हीं जगहों पर ज्योतिर्लिंग के प्रतीक स्थापित किए जाएंगे. साथ ही पार्क के अंदर समुद्र मंथन का दृश्य दिखाने वाला स्टेचू भी लगेगा. साथ ही नंदी की मूर्ति पार्क के बीच में स्थापित की जाएगी. पार्क में ओपन एयर जिम के साथ योग करने का स्थान भी रहेगा.
पार्क में आकर्षण और सुविधाएं
12 ज्योतिर्लिंग
समुद्र मंथन
नंदी की प्रतिमा
शिव त्रिशूल
उद्यान निर्माण कार्य
जल निकाय (भारत के नक्शे के आकार में)
पार्क और स्मारकों के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग
चाइल्ड ज़ोन
रेस्तरां और फूड कोर्ट
ओपन एयर थिएटर
नाव चलाना और जल गतिविधियाँ
पार्किंग