उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुम्भ 2025: 17 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा शिवालय पार्क, जानिए खासियत - Prayagraj Maha Kumbh 2025 - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके चलते सभी विभाग एक्टिव हैं. इसी क्रम में प्राचीन सोमेश्वरनाथ मंदिर अरैल के पास करीब 11 एकड़ में शिवालय पार्क विकसित किया जा रहा है. Prayagraj Maha Kumbh 2025

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज.
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 8:41 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 10:55 AM IST

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों की जानकारी देते महापौर उमेश गणेश केशरवानी. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को शिवालय पार्क के रूप में सौगात मिलने वाली है. महाकुम्भ मेले 2025 से पहले यमुना पार के अरैल इलाके में 11 एकड़ में शिवालय पार्क बनेगा. जहां पर मनोरंजन के साथ ही भक्तिमय माहौल भी मिलेगा. 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क पर कार्य शुरू हो चुका है. महाकुम्भ से पहले पार्क को भव्य रूप दे दिया जाएगा. पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग का स्वरूप भी देखने को मिलेगा.

महापौर गणेश केशरवानी के अनुसार नैनी इलाके में यमुना नदी के किनारे अरैल में प्राचीन सोमेश्वरनाथ मंदिर के पास करीब 11 एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क 17 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. पार्क की डिजाइन भारत देश के नक्शे जैसी बनाई गई है. जिसके चारों तरफ पानी की धारा बहेगी. साथ ही देश में जिन 12 स्थानों पर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं. नक्शे के अनुसार पार्क में उन्हीं जगहों पर ज्योतिर्लिंग के प्रतीक स्थापित किए जाएंगे. साथ ही पार्क के अंदर समुद्र मंथन का दृश्य दिखाने वाला स्टेचू भी लगेगा. साथ ही नंदी की मूर्ति पार्क के बीच में स्थापित की जाएगी. पार्क में ओपन एयर जिम के साथ योग करने का स्थान भी रहेगा.




पार्क में आकर्षण और सुविधाएं

12 ज्योतिर्लिंग
समुद्र मंथन
नंदी की प्रतिमा
शिव त्रिशूल
उद्यान निर्माण कार्य
जल निकाय (भारत के नक्शे के आकार में)
पार्क और स्मारकों के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग
चाइल्ड ज़ोन
रेस्तरां और फूड कोर्ट
ओपन एयर थिएटर
नाव चलाना और जल गतिविधियाँ
पार्किंग


पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा पार्क :महापौर उमेश गणेश केशरवानी का कहना है कि महाकुम्भ से पहले पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. यह पार्क देश विदेश से आने वाले करोड़ों तीर्थ यात्रियों के लिए मनोरंजन के साथ ही पर्यटन स्थल भी साबित होगा. शिवालय पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग के साथ समुद्र मंथन और नंदी का स्टैचू लोगों को धार्मिक अनुभूति कराएगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 की तैयारियों ने पकड़ा जोर; मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन का भूमि पूजन, साधु-संतों ने दिया आशीर्वाद - Preparations for Mahakumbh 2025

यह भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : प्रयागराज के अरैल-झूंसी में बसाई जाएगी टेंट सिटी; विला, महाराजा और स्विस कॉटेज में ये मिलेंगी सुविधाएं - Tent City in Prayagraj

Last Updated : Sep 19, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details