प्रयागराज :आज देश भर में शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान शिव पार्वती के विवाह का महापर्व होने के साथ ही प्रदोष और शिवयोग भी है. इस कारण भोलेनाथ के भक्तों के लिए उनको प्रसन्न करने का खास मौका है. प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि शिव जी की पूजा उपासना करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. जिससे शिवभक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
आज महाशिवरात्रि पर प्रदोष के साथ बन रहा शिवयोग :आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कई दूसरे दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं. इससे इस बार शिवरात्रि का पर्व काफी महत्वपूर्ण हो गया है. आज प्रदोष के साथ ही शिवयोग भी बन रहा है. शिवरात्रि के दिन प्रदोष होने और उसी के साथ शिवयोग होने की वजह से शिवरात्रि विशेष फलदायी हो गई है. प्रयागराज के प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ने बताया कि शिवरात्रि के दिन इन दुर्लभ संयोग बनने की वजह से गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक पूजा अर्चना करने का फल भी कल्याणकारी है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किसी भी प्रकार से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करना विशेष फलदायक होता है. इस फलदायी संयोग में भोलेनाथ की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.