प्रयागराज:महाकुंभ 2025 में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही उत्तम नस्ल के घोड़े मंगाए गए हैं. इसमें इंग्लैंड और अमेरिकी नस्ल के घोड़े भी शामिल हैं. महाकुंभ के लिए इन घोड़ों को खास तरीके से अस्तबल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मेले में जरूरत पड़ी तो ये घोड़े पानी में भी उतारे जा सकते हैं, ताकि स्नान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
घुड़साव सवार पुलिस उत्सव, धार्मिक आयोजनों में भीड़ नियंत्रण का काम करती है. घुड़सवार पुलिस को ऊंचाई का लाभ मिलता है और वे भीड़ नियंत्रण का काम बखूबी करते हैं. इसके साथ ही भीड़ के बीच कहीं भी पहुंचा जा सकता है. घुड़सवार पुलिस को विशेष अभियानों के लिए भी ले जाया जाता है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ में जल, थल से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नदी में नाव तो आसमान में ड्रोन से पहरेदारी होगी. वहीं मेले में घुड़सवार पुलिस के जवान लगातार निगरानी करेंगे.