उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; जरूरत पड़ी तो पानी में भी दौड़ेंगे अमेरिका-इंग्लैंड के घोड़े, भीड़ नियंत्रण के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण - PRAYAGRAJ NEWS

मेला क्षेत्र में तैनात किए गए हैं 165 घुड़सवार पुलिस के जवान

महाकुंभ 2025 की तैयारी.
महाकुंभ 2025 की तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 3:35 PM IST

प्रयागराज:महाकुंभ 2025 में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही उत्तम नस्ल के घोड़े मंगाए गए हैं. इसमें इंग्लैंड और अमेरिकी नस्ल के घोड़े भी शामिल हैं. महाकुंभ के लिए इन घोड़ों को खास तरीके से अस्तबल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मेले में जरूरत पड़ी तो ये घोड़े पानी में भी उतारे जा सकते हैं, ताकि स्नान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो.

महाकुंभ 2025 की तैयारी. (Video Credit; ETV Bharat)

घुड़साव सवार पुलिस उत्सव, धार्मिक आयोजनों में भीड़ नियंत्रण का काम करती है. घुड़सवार पुलिस को ऊंचाई का लाभ मिलता है और वे भीड़ नियंत्रण का काम बखूबी करते हैं. इसके साथ ही भीड़ के बीच कहीं भी पहुंचा जा सकता है. घुड़सवार पुलिस को विशेष अभियानों के लिए भी ले जाया जाता है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ में जल, थल से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नदी में नाव तो आसमान में ड्रोन से पहरेदारी होगी. वहीं मेले में घुड़सवार पुलिस के जवान लगातार निगरानी करेंगे.

महाकुंभ के मद्देनजर तमाम विदेशी नस्ल के घोड़े मंगाए गए हैं. इन घोड़े को भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रेंड किया जा रहा है. मेले में ड्यूटी के दौरान घोड़ों की डाइट, उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए चिकित्सक भी तैनात किए गए हैं.

घोड़ों को प्रशिक्षण देने के क्रम में रोजाना उन्हें महाकुंभ मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से परिचित कराया जा रहा है. घुड़सवार पुलिस रोज सुबह-शाम मेला क्षेत्र में गश्त करती है. महाकुंभ मेले में 130 घोड़े तैनात किए जाने हैं, जिनमें अब तक 107 घोड़े आ चुके हैं. साथ ही 165 घुड़सवार पुलिस को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेंगी 13 हजार ट्रेनें, AI तकनीक से नियंत्रित होगी रेलवे स्टेशनों की भीड़ - MAHA KUMBH RAILWAY TRAIN FACILITY

ABOUT THE AUTHOR

...view details