उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ, बनारस आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने धार्मिक स्थलों से 322 लाउडस्पीकर उतरवाए - LOUDSPEAKER REMOVAL CAMPAIGN

अतिक्रमण भी हटवा रही पुलिस, महाकुंभ में आने वाले काफी श्रद्धालु काशी भी आएंगे.

पुलिस ने उतरवाए लाउडस्पीकर.
पुलिस ने उतरवाए लाउडस्पीकर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 7:57 AM IST

वाराणसी :प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी. इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. महाकुंभ में आने वाले काफी श्रद्धालु काशी भी आएंगे. उन्हें यहां किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े. इसके लिए बनारस में भी कई तैयारियां चल रहीं हैं. इसी कड़ी में पुलिस अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा रही है. निर्धारित डेसीबल से ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को पुलिस ने करीब 322 लाउडस्पीकर उतरवाए.

पिछले दिनों भी पुलिस की तरफ से अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतारे गए थे. अब फिर से सोमवार से यह अभियान शुरू कर दिया गया. यह तीन दिन तक चलेगा. इसके तहत कुछ धार्मिक स्थलों से निर्धारित डेसीबल से ज्यादा आवाज में चल रहे लाउडस्पीकर को हटवाया जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में स्पीकर्स जब्त भी किए गए हैं.

महाकुंभ से पहले वाराणसी में कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े . रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में धार्मिक स्थल पर लगे 40 डेसीबल से ऊपर संचालित होने वाले दो स्पीकरों को उतरवा दिया. इस दौरान वहां कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अपनी कार्रवाई को पूरा किया. बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के लिए 40 डेसीबल तक ही साउंड मान्य है.

शाम तक पुलिस ने पूरे जिले से अभियान चलाकर 322 लाउडस्पीकर्स उतरवाए. इसके पहले पुलिस ने पिछले महीने भी अभियान चलाकर 200 से ज्यादा लाउडस्पीकर को अपने कब्जे में लिया था. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का कहना है कि कोर्ट के आदेश के तहत किसी भी धार्मिक स्थल या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर निर्धारित से ज्यादा आवाज वाले लाउड स्पीकर नहीं चलने दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ की वेबसाइट पर 183 देशों के 33 लाख यूजर्स, शीर्ष देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details