छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 2025: कुंभ को प्रदूषण फ्री रखने के लिए आरएसएस का बड़ा एक्शन प्लान - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने शुरु किया एक थैली और एक थाली अभियान. कुंभ में जमा होने वाले कचरे से मिलेगी निजात.

Prayagraj Maha Kumbh 2025
एक थैली और एक थाली अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2024, 8:56 PM IST

दुर्ग: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. छत्तीसगढ़ की जनता को भी महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण मिल चुका है. महाकुंभ में करोड़ों लोग शामिल होने देश और दुनियाभर से आएंगे. प्रयागराज महाकुंभ को प्रदूषण मुक्त बनाने पर भी काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में दुर्ग में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने एक बड़ा अभियान शुरु किया है. आरएसएस ने अपने अभियान का नाम एक थैली एक थाली रखा है.

प्रयागराज महाकुंभ 2025: एक थैली एक थाली अभियान के तहत दुर्ग जिले से पांच हजार थैली और थाली प्रयागराज भेजने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार को भिलाई के जामुल में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सदस्यों और व्यापारियों ने मिलकर 151 थैली और थाली दान की. संघ की ओर से लोगों को जागरुक करने का भी काम किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि महाकुंभ में होने वाले कचरे को हम कैसे कम कर सकते हैं.

एक थैली और एक थाली अभियान (ETV Bharat)

आरएसएस ने चलाया एक थैली एक थाली अभियान: दुर्ग के आरएसएस के विभाग सरकार्यवाह दिलेश्वर उमर ने कहा कि इस मुहिम में संघ के जामुल समेत सभी सांगिक और अनुशांगिक संगठन के सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. संघ से जुड़े लोग समाज के लोगों, संस्थाओं और नागरिकों तक पहुंचकर उन्हें हरित मेला की जानकारी दे रहे हैं. प्रयागराज में कचरा ना दिखे इसको लेकर जामुल में भी एक थैला और एक थाली अभियान चलाया गया है. दिलेश्वर उमर ने कहा कि 16 दिसंबर तक यह मुहिम चलेगी. उसके बाद थैला और थाली प्रयागराज के महाकुंभ के लिए भेजा जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा जोर: वहीं डॉक्टर अनुज नारद ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा ह. अभियान के तहत पूरे भारत से एक थैला और एक थाली दान के रूप में भेजा जा रहा है. मेले में आए लोगों को अपना सामान रखने के लिए ये झोला दिया जाएगा. खाने में डिस्पोजेबल ग्लास और दोना पत्तल से कचरा नहीं फैले इसके लिए खंड वाली थाली दी जाएगी. इससे लाखों टन कचरा कम होगा.

छत्तीसगढ़ को मिला प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने का निमंत्रण
बलरामपुर पहुंचे देवरहा बाबा के शिष्य संत जगदीश दास, प्रयागराज महाकुंभ 2025 का लोगों को दिया निमंत्रण - Devraha Baba disciple Saint
रायपुर में 21 जुलाई को रक्तदान महाकुंभ, नेताओं और अधिकारियों ने लोगों से की अपील - Raipur News


ABOUT THE AUTHOR

...view details