उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, पति-जेठ व देवर के जेल जाने के बाद खेली थी सियासी पारी - Former MLA Neelam Karvariya - FORMER MLA NEELAM KARVARIYA

प्रयागराज की मेजा विधानसभा सीट से विधायक रहीं नीलम करवरिया (Former MLA Neelam Karvariya) का गुरुवार देर रात निधन हो गया. नीलम करवरिया का हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. नीलम करविरिया के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है.

पूर्व विधायक नीलम करवरिया. फाइल फोटो
पूर्व विधायक नीलम करवरिया. फाइल फोटो (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 11:14 AM IST

प्रयागराज : मेजा विधानसभा की भाजपा विधायक रहीं नीलम करवरिया का गुरुवार देर रात निधन हो गया. लिवर सिरोसिस की बीमारी से ग्रसित नीलम करवरिया का काफी समय से इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया था. पूर्व विधायक की मौत की जानकारी के बाद से उनके समर्थकों में शोक की लहर है. उनका शव शुक्रवार को दिन में प्रयागराज पहुंचेगा. इससे पहले उनके घर पर शोक प्रकट करने वालों की भीड़ जुटने लगी है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर नीलम करवरिया के निधन पर शोक प्रकट किया है.

2017 में चुनी गई थी विधायक :प्रयागराज के मेजा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक उदय भान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया को 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. इसमें जीत हासिल कर नीलम करवरिया विधायक चुनी गई थीं. उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में नीलम करवरिया को सपा प्रत्याशी संदीप पटेल ने चुनाव में शिकस्त दे दी. इसके बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी नीलम करवरिया की गिनती टिकट के दावेदारों में की जाती थी. हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला.


नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया बारा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. उनके जेठ कपिलमुनि करवरिया फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. नीलम करवरिया के देवर सूरजभान करवरिया भी एमएलसी रह चुके हैं. परिवार के तीन पुरुषों के विधायक सांसद चुने जाने के बाद नीलम करवरिया को उस वक्त राजनीति में सक्रिय रूप से उतरना पड़ा जब उनके पति जेठ और देवर तीनों को जेल जाना पड़ा था. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले 1996 में हुए विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड के आरोप में कपिलमुनि करवरिया, उदयभान करवरिया और सूरज भान करवरिया को कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया था.

इसके बाद नीलम करवरिया सक्रिय राजनीति में उतरीं और मेजा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक बनीं. इसी बीच इस साल जुलाई में नीलम करवरिया के पति उदयभान करवरिया को राज्यपाल के आदेश पर सजा माफ करते हुए जेल से समय से पहले ही रिहा कर दिया गया था. इस दौरान उदयभान करवरिया ने लिवर सिरोसिस से बीमार नीलम करवरिया की देखभाल और इलाज कराया. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें : सपा विधायक की हत्या में सजा काट रहे BJP के पूर्व विधायक उदयभान समय से पहले होंगे रिहा; प्रयागराज में पहली बार चली थी AK 47 रायफल - BJP Leader Udaybhan KARWARIYA

यह भी पढ़ें : जवाहर पंडित हत्याकांडः पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की जमानत पर फैसला सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details