पटना:प्रशांत किशोर जन सुराज के माध्यम से 2025 विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे. इस साल 2 अक्टूबर को विधिवत रूप से पार्टी की घोषणा भी कर देंगे. जन सुराज का संविधान बनाने के लिए समिति का भी गठन कर दिया गया है. जन सुराज पार्टी के बैनर तले एक करोड़ संस्थापक सदस्य को जोड़ने की तैयारी है.
2 अक्टूबर को विधिवत करेंगे पार्टी की घोषणा:राजनीतिक विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर जिस प्रकार से पदयात्रा के बाद पार्टी का गठन कर रहे हैं, विधानसभा चुनाव में न केवल बीजेपी की बल्कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की नींद उड़ाने वाले हैं. बता दें कि देश के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान 2 अक्टूबर 2022 से शुरू की थी. अब जन सुराज पदयात्रा 2 अक्टूबर 2024 को एक राजनीतिक पार्टी का स्वरूप लेगी.
तीन प्रस्तावों पर लगी मुहर:अभी हाल ही में पटना में ज्ञान भवन में जन सुराज अभियान की बैठक हुई थी जिसमें तीन प्रस्ताव पर मुहर लगी है. जिसमें कहा गया है कि 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी की घोषणा की जाएगी. जन सुराज बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और जन सुराज समाज के सभी वर्गों को उनकी संख्या के हिसाब से संगठन और टिकट में भागीदारी सुनिश्चित करेगा.
बीजेपी और लालू -नीतीश को टक्कर: राजनीतिक विशेषज्ञ सुनील पांडेय का कहना है कि प्रशांत किशोर पिछले कई सालों से नेताओं के लिए काम कर रहे थे. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के लिए नरेंद्र मोदी के लिए भी काम किया है. नरेंद्र मोदी के अलावा ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, जगन रेड्डी, अखिलेश यादव सहित कई नेताओं के लिए काम किया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.
"राजनीतिक दलों और नेताओं के साथ काम करते हुए उनकी ताकत को प्रशांत किशोर ने देखा है. बिहार में कुछ करना चाहते हैं और इसलिए 2 साल से गांव-गांव घूम रहे हैं तो उनकी अच्छी पहल है. लोगों के बीच उनके मुद्दों को रखते हैं. शिक्षा, रोजगार, गरीबी जैसे मुद्दों को उठाते हैं."- सुनील पांडेय, राजनीतिक विशेषज्ञ
'लोगों से कनेक्ट होने की PK की कोशिश': एक्सपर्ट के अनुसार पीके बीजेपी, लालू, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला भी बोलते हैं. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करने में पीछे नहीं हैं तो जनता से 2 सालों से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. अब राजनीतिक पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच जाएंगे. समस्याओं के समाधान करने की बात प्रशांत किशोर कर रहे हैं. हालांकि बिहार के प्रमुख दलों की मुश्किल जरूर पीके बढ़ा देंगे क्योंकि लोगों के लिए एक नया विकल्प होगा.
महिला और युवा वर्ग पर नजर: ऐसे तो प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को 2 साल की यात्रा पूरी कर लेंगे और लगातार घोषणा भी कर रहे हैं 243 सीटों में से 75 सीट अति पिछड़ा को देंगे. 15000 तक की नौकरी बिहार में ही लोगों को उपलब्ध कराएंगे और 60 साल से अधिक महिला पुरुष को को ₹2000 पेंशन देंगे. प्रशांत किशोर की यह शुरुआती घोषणा के रूप में देखा जा रहा है लेकिन आने वाले समय में जब पार्टी का गठन हो जाएगा तो प्रशांत किशोर कई लोक लुभावना घोषणा करेंगे और उसे कैसे पूरा करेंगे उसके बारे में ही बताएंगे. ऐसे में बीजेपी जैसे दलों के लिए मुश्किलें तो बढ़ेगी ही साथ ही पिछले चार दशक से बिहार में सत्ता में मुख्य भूमिका निभा रहे लालू नीतीश के लिए भी राह कठिन करेंगे.
"जैसे दही को मथ के मक्खन निकालते हैं वैसे ही समाज को पूरा बिहार को मथ के ऐसे लोगों को निकालेंगे जिसको आपके आशीर्वाद और वोट से जिताकर लाएंगे और बिहार में जनता का राज बनाएंगे. दो साल में जनता का राज होगा. नाली गली स्कूल अस्पताल से पहले बाहर गए लोगों को वापस बुलाएंगे. बिहार में ही सबके रोजी रोजगार का व्यवस्था किया जाएगा."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज