बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'घर-घर में चलेगी गोली, भाई-बहन व चाचा-भतीजा में हो रहा झगड़ा'- जमीन सर्वे पर बोले, प्रशांत किशोर - Jan suraj foundation day

land survey in bihar प्रशांत किशोर ने अपने अभियान जन सुराज को राजनीतिक दल के रुप में गठन को मंजूरी देने के साथ ही पार्टी की रणनीतियों का खुलासा किया. प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास की रूपरेखा पेश की. प्रशांत किशोर ने लोगों को बताया कि बिहार को कैसे तरक्की की राह पर ले जाएंगे और संसाधन कहां से जुटाएंगे. साथ ही बिहार में हो रहे जमीन सर्वे पर एक बार फिर निशाना साधा. पढ़ें, विस्तार से.

Prashant Kishor
प्रशांत किशोर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 10:39 PM IST

पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती के मौके पर पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 'जन सुराज' को पार्टी बनाने का एलान किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. भीड़ देखकर प्रशांत किशोर काफी उत्साहित थी. इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास के लिए तैयार किये गये रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे विकास के लिए पैसे आएंगे. इस दौरान उन्होंने भूमि सर्वे के नाम पर हो रही धांधलियों के बारे में भी बताया.

बिहार में वर्ल्ड क्लास शिक्षा व्यवस्था होगीः प्रशांत किशोर ने बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की बात कही. बिहार को शिक्षित बनाने के लिए प्रशांत किशोर ने शराबबंदी हटाने की बात कही. प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी समाप्त किये जाने के बाद हर साल 20,000 करोड़ रुपये आएगा. अगले 20 साल में 4 लाख करोड़ का इनकम बिहार को होगा. प्रशांत किशोर जब शिक्षा की बात कर रहे थे तो लोगों से उस पर सवाल जवाब भी कर रहे थे.

प्रशांत किशोर. (ETV Bharat)

बिहार के पैसे से दूसरे राज्यों का विकासः प्रशांत किशोर ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहिए. फिर विकास के लिए पैसे कैसे आएंगे, इस पर चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हर साल बिहार का 4 लाख करोड़ रुपया दूसरे राज्य के विकास में लग जाता है. अब तक 27 लाख करोड़ रुपये दूसरे राज्यों के विकास में लगे हैं. यह वह पैसा है जो बिहार के लोगों ने बैंकों में जमा किए हैं, इस प्रवाह को हम रोकेंगे. बैंकों को बाध्य करेंगे कि वह बिहार के लोगों को लोन दे.

सभा में उपस्थित भीड़. (ETV Bharat)

जमीन सर्वे पर साधा निशानाः नीतीश सरकार ने जमीन का सर्वे का काम शुरू किया था. सरकार पूरे बिहार में सर्वे का काम करना चाहती है. प्रशांत किशोर शुरू से इसका विरोध कर रहे हैं. आज भी उन्होंने जन सुराज पार्टी के स्थापना दिवस पर लोगों से कहा कि जमीन सर्वे का जो काम शुरू किया गया है, तब से बिहार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. प्रशांत किशोर ने लोगों से सवाल पूछा कि बिहार में जमीन सर्वे के कारण मार काट मचा है या नहीं. लोगों ने हामी भरकर उनके कथन को समर्थन दिया.

"इससे (जमीन सर्वे) पूरे बिहार में मार काट मचेगा. घर घर में गोली चलवा देगा. भाई-बहन, चाचा-भतीजा, बाबूजी-भइया सबमें मारपीट करवा दिया है. अपना खतियान निकालने के लिए लोगों को घूस देना पड़ रहा है. सीओ और डीसीएलआर 50 लाख से एक करोड़ तक वसूली कर चुके हैं."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

सभा में मौजूद जन सुराज के नेता. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details