पटना : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती के मौके पर पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 'जन सुराज' को पार्टी बनाने का एलान किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. भीड़ देखकर प्रशांत किशोर काफी उत्साहित थी. इस दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के विकास के लिए तैयार किये गये रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे विकास के लिए पैसे आएंगे. इस दौरान उन्होंने भूमि सर्वे के नाम पर हो रही धांधलियों के बारे में भी बताया.
बिहार में वर्ल्ड क्लास शिक्षा व्यवस्था होगीः प्रशांत किशोर ने बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की बात कही. बिहार को शिक्षित बनाने के लिए प्रशांत किशोर ने शराबबंदी हटाने की बात कही. प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी समाप्त किये जाने के बाद हर साल 20,000 करोड़ रुपये आएगा. अगले 20 साल में 4 लाख करोड़ का इनकम बिहार को होगा. प्रशांत किशोर जब शिक्षा की बात कर रहे थे तो लोगों से उस पर सवाल जवाब भी कर रहे थे.
बिहार के पैसे से दूसरे राज्यों का विकासः प्रशांत किशोर ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहिए. फिर विकास के लिए पैसे कैसे आएंगे, इस पर चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हर साल बिहार का 4 लाख करोड़ रुपया दूसरे राज्य के विकास में लग जाता है. अब तक 27 लाख करोड़ रुपये दूसरे राज्यों के विकास में लगे हैं. यह वह पैसा है जो बिहार के लोगों ने बैंकों में जमा किए हैं, इस प्रवाह को हम रोकेंगे. बैंकों को बाध्य करेंगे कि वह बिहार के लोगों को लोन दे.