उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे या भाजपा उन्हें बर्खास्त करें; लखनऊ में पीसी कर कांग्रेस नेताओं ने की मांग - CONGRESS LEADERS ALLEGATIONS

कांग्रेस नेताओं का आरोप, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करना बीजेपी की पुरानी आदत.

ETV Bharat
प्रमोद तिवारी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 7:04 PM IST

लखनऊ : राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान को लेकर राजनीति तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस मुद्दे पर संसद परिसर में भाजपा सांसदों और कांग्रेस सांसदों के बीच हुए घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के सांसदों ने उत्तर प्रदेश पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा के सांसद व उप नेता प्रमोद तिवारी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान को लेकर उनके इस्तीफा देने की मांग की है. साथ ही कहा है कि अगर मोदी सरकार उनका इस्तीफा नहीं लेती है तो भाजपा उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में गृहमंत्री ने जो बोला यह उनके मन की बात है जो कुछ दिन राज्यसभा में सबके सामने आया है.

गृहमंत्री पर हमला बोलते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि सच्चाई कभी नहीं छुपती :कांग्रेस वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सच्चाई कभी छिपती नहीं है. कभी ना कभी जुबान पे आ जाती है. अमित शाह के बायन के समय उनके चेहरे पर नफ़रत थी. अमित शाह को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नाम से नफरत करते है. बाबा साहब को अपमानित करने के लिए उन्होंने ये कहा.

अगर बीजेपी 400 पार करती तो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बीजेपी खत्म कर देती. यह इनकी सोची-समझी रणनीति है. मैं कहुंगा कि दोनों को माफ़ी मांगनी चाहिए. पीएम मोदी और अमित शाह दोनों माफ़ी मांगे. पहले पार्लियामेंट में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सामने थी, अब नई संसद में उनकी प्रतिमा को पीछे कर दिया गया. जैसे हर बात नफरत के तहत की जा रही हो.

सलमान खुर्शीद ने कहा : हम लोगों के सामने बहुत ही गंभीर स्थिति बनी हुई है. यही वजह रही कि हम लोगों ने पूरे भारतवर्ष में जाकर प्रेस वार्ता करने का ऐलान किया. 26 तारीख को बेलगांव में नेताओं की बैठक में तय होगा कि आगे इस मामले में क्या करना है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इस देश के लिए जो सेवा है दी है. जितना भी आभार हम प्रकट करें कम है, संविधान को हम लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी बहुत बड़ी रूपरेखा रही है. उनके नाम के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो हम लोगों को जाहिर है कि दुख होगा. अगर हम लोग मुंह तोड़ जवाब नहीं देते तो हम लोगों को इतिहास माफ नहीं करेगा. इतिहास में इस बात को लेकर सवाल खड़े होंगे की दिनदहाड़े संविधान पर हमला हुआ और हम लोगों ने कुछ किया नहीं.

अमेठी सांसद केएल शर्मा ने कहा : इन लोगों के दिल और दिमाग से तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम निकल चुका है. यह लोग चाहते हैं की हिस्ट्री से भी उनका नाम निकल जाए. अजय राय ने कहा कि पार्लियामेंट के अंदर जो स्थितियां सामने आई है वह चिंता जनक है. गृहमंत्री अमित शाह ने पार्लियामेंट में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का और राहुल गांधी का अपमान किया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्हें तीन चार सांसदों ने धक्का दिया और उन लोगों के हाथ में जो तख्तियां थी उसमें डंडे लगे हुए थे. सब कैमरे में रिकॉर्ड है. बीजेपी सांसदों की मंशा इस तरह की बात की थी कि अगर अंबेडकर की बात करोगे तो बच के जाने नहीं पाओगे.

यह भी पढ़ें :मेरठ में महिला पीटीओ पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details