लखनऊ:दीपावली परगरीब लोगों को सरकार तोहफा दे रही है. पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को योगी सरकार की ओर से मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेगा. हालांकि, लाभार्थियों को पहले भुगतान करना होगा. बाद में बैंक खाते में रुपये आएंगे.
दीपावली पर 1.56 करोड़ LPG सिलेंडर फ्री बांटेगी योगी सरकार, दिसंबर तक उठा सकते हैं लाभ - PM UJJWALA YOJANA FREE CYLINDER
DIWALI GIFT TO UP PEOPLE: इस तोहाफे के लिए 1,890 करोड़ रुपए खर्च रही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार. लाभार्थी इसका फायदा अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में कभी भी गैस रिफिल कराके लठा सकते हैं.
![दीपावली पर 1.56 करोड़ LPG सिलेंडर फ्री बांटेगी योगी सरकार, दिसंबर तक उठा सकते हैं लाभ Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-10-2024/1200-675-22727308-thumbnail-16x9-gas.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 21, 2024, 4:56 PM IST
|Updated : Oct 22, 2024, 6:25 AM IST
यूपी में 1.56 करोड़ ऐसे लाभार्थी है, जिन्हे इसका लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं फ्री सिलेंडर का लाभ कौन-कौन लाभार्थी उठा सकेगा? कौन सी गलती आपको सब्सिडी से वंचित रख सकती है?
बैंक खाते में आएगा पैसाःजिला आपूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि होली और दिवाली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल करवाई जाती है. इसके तहत इस दीपावली में भी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह में एक गैस सिलेंडर भरवाने की रकम लाभार्थी के सीधे अकाउंट में भेज दी जाएगी. राज्य सरकार इसके लिए 1,890 करोड़ रुपए खर्च करेगी.