रांची: मानसून सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में सुखाड़ का मुद्दा छाया रहा. ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने सदन में सुखाड़ की भयावह स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह लगातार तीसरा वर्ष है जब प्रदेश सूखे की चपेट में है. हालात ऐसे हैं कि मुश्किल से 10 फीसदी बुआई हुई है. 90 फीसदी खेत ऐसे ही पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि 18 लाख हेक्टेयर जमीन पर बुआई होती है, मगर अब तक 1.8 फीसदी हेक्टेयर जमीन पर ही खेती हुई है. प्रदीप यादव ने सदन के माध्यम से सरकार को समय पूर्व आकलन कराकर भारत सरकार को सूखे पर रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया.
राज्य जल आयोग के गठन का मिला आश्वासन
सदन में प्रदीप यादव ने कहा राज्य जल आयोग का गठन कर सरकार खेतों तक सिंचाई की सुविधा मुहैया करने के लिए सर्वे कराए. विधायक प्रदीप यादव के ध्यानाकर्षण पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जल्द ही राज्य में जल आयोग का गठन होगा सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है. सरकार की ओर से मिले आश्वासन पर संतोष जताते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में पहल करेगी, जिससे हर खेत तक सिंचाई की सुविधा बहाल हो सके.