दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अचानक बिजली हुई गुल, कई सेवाएं प्रभावित - POWER FAILURE AT IGI AIRPORT - POWER FAILURE AT IGI AIRPORT

POWER FAILURE AT IGI AIRPORT: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अचानक बिजली गुल होने की घटना सामने आई है. इससे कई सेवाएं प्रभावित हुईं. पढ़ें पूरी खबर..

आईजीआई एयरपोर्ट पर बिजली गुल
आईजीआई एयरपोर्ट पर बिजली गुल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 6:13 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार दोपहर अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसका असर चेक इन और चेक आउट के साथ अन्य कामों पर भी पड़ा. राहत की बात यह रही की इस वजह से किसी भी फ्लाइट को रीशेड्यूल नहीं किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रिड में वोल्टेज बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ.

एयरपोर्ट का संचालन करने वाली संस्था, दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (डायल) द्वारा दी गई जानकारी की अनुसार, दोपहर 2 बजे के आसपास दिल्ली हवाई अड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) ने ग्रिड में एक महत्वपूर्ण वोल्टेज स्पाइक का पता लगाया, जो कथित तौर पर 765 केवी लाइन की ट्रिपिंग के कारण था. दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन ने कुछ समय के लिए सभी आईजीआई टर्मिनलों को प्रभावित किया, जिससे बैगेज एक्सेप्टेंस और ई-गेट प्रभावित हुए.

यह भी पढ़ें-कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के शवों को लेकर पालम एयरपोर्ट पहुंचा वायुसेना का विमान

डायल की तरफ से आगे कहा गया कि आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए, सक्रिय रूप से सभी टर्मिनलों को डीजी लोड पर स्विच कर दिया गया. इसके बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) द्वारा स्थापित पावर बैकअप सिस्टम कुछ ही मिनटों में चालू हो गया और सभी संपर्क बिंदुओं पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बैकअप प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईं. अपराह्न 3 बजे तक, ग्रिड वोल्टेज स्थिर हो गया और सभी सेवाओं को डीजी लोड से डीटीएल ग्रिड लोड में आसानी से ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद डीजी आपूर्ति काट दी गई. हम इस अवधि के दौरान सभी यात्रियों के धैर्य और समझ की सराहना करते हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ाने, जेवर विधायक ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details