नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार दोपहर अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसका असर चेक इन और चेक आउट के साथ अन्य कामों पर भी पड़ा. राहत की बात यह रही की इस वजह से किसी भी फ्लाइट को रीशेड्यूल नहीं किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रिड में वोल्टेज बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ.
एयरपोर्ट का संचालन करने वाली संस्था, दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल लिमिटेड (डायल) द्वारा दी गई जानकारी की अनुसार, दोपहर 2 बजे के आसपास दिल्ली हवाई अड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) ने ग्रिड में एक महत्वपूर्ण वोल्टेज स्पाइक का पता लगाया, जो कथित तौर पर 765 केवी लाइन की ट्रिपिंग के कारण था. दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन ने कुछ समय के लिए सभी आईजीआई टर्मिनलों को प्रभावित किया, जिससे बैगेज एक्सेप्टेंस और ई-गेट प्रभावित हुए.