गैरसैंण: तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है...अदम गोंडवी की इन्हीं लाइनों को साबित करने के लिए इन दिनों गैरसैंण की सूरत बदली जा रही है. यहां की साफ सफाई के साथ साथ सड़कों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं. 2 1 अगस्त से गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र होना है. उससे पहले गैरसैंण को गुलाबी किया जा रहा है.
माननीयों और नौकरशाहों को न लगें झटके: बता दें 21 अगस्त से गैरसैंण के भराड़ीसैंण की विधानसभा में 21 से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए सरकार के साथ ही विपक्ष के विधायक गैरसैंण पहुंचेंगे. इसके साथ ही अधिकारी पर 21 अगस्त से पहले यहां मोर्चा संभालेंगे. उससे पहले गैरसैंण की सूरत सुधारी जा रही है. माननीयों और नौकरशाहों को झटकों से बचाने के लिए सड़कों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं. साफ सफाई का काम किया जा रहा है.
तेज हुआ गढ्ढों को भरने का काम:इन दिनों गैरसैंण को चमकाया जा रहा है.इसके लिए सड़कों से जुड़े लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी दिन-रात एक कर सड़कों पर पड़े गढ्ढों को पाटने में लगे हुए हैं. मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मेहलचौरी व आदिबद्री से दिवालीखाली के बीच सड़क के गढ्ढों को भरने का काम तेजी से चल रहा है.