उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में जिंदा शख्स का होने जा रहा था पोस्टमार्टम, बोला- मैं जिंदा हूं तो ICU में कराया एडमिट, मेडिकल कॉलेज में हुई लापरवाही

दीपावली पर मेरठ मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाही सामने आई. इलाज के दौरान एक जिंदा युवक को मृत घोषित कर दिया गया था. उसे पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया. जब युवक को स्ट्रेचर पर पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचे, तो चिकित्सक ने देखा कि उसकी सांस चल रही थीं, तो उसे ICU में एडमिट किया गया.

Photo Credit- ETV Bharat
डॉक्टरों ने शगुन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था. (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

मेरठ: मेरठ के मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि कॉलेज स्टाफ में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज में एक जिंदा युवक को डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही जिंदा युवक को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया. जब वार्ड बॉय स्ट्रेचर को पोस्टमार्टम हाउस लेकर पहुंचा, तो युवक में हलचल हुई. वार्ड बॉय ने तुरंत डॉक्टर को बताया, तो मेडिकल की एक टीम ने तुरंत पोस्टमार्टम हाउस जाकर देखा. उसकी सांसें चल रही थी. इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया.

मेरठ देहात के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव गोटका निवासी शगुन शर्मा अपने छोटे भाई प्रिंस के साथ बुधवार की रात बाइक पर गंगनहर पटरी से खतौली की ओर जा रहे थे . तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें दोनों भाई बाइक से गिर गये और गम्भीर रूप से घायल हो गए. रास्ते से गुजर रहे राह चलते लोगों ने घायल अवस्था मे देख एम्बुलेंस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल दोनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया.

युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया. (Photo Credit- ETV Bharat)

यहां डॉक्टरों ने शगुन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि एक्सीडेंट से घायल शगुन शर्मा को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये यहां लाया गया था. इसके बाद शगुन शर्मा का इलाज शुरू किया गया और छह घंटे में चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शगुन शर्मा को मृत घोषित कर उसको पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी भेज दिया गया.

दीपावली पर मेरठ मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाही सामने आई. (Photo Credit- ETV Bharat)

सूचना पर सरूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शगुन शर्मा को मृत समझ कर पंचनामा भरने लगी. पोस्टमार्टम पर तैनात चिकित्सक ने औजार निकालकर प्रक्रिया शुरू की. युवक की जांच की तो उसकी सांसें चलती पाई गईं. तभी युवक थोड़ा सा हिला और कराहते हुए बोला 'मैं जिंदा हूं.' इसके बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया और मेडिकल कॉलेज के आला चिकित्सक अधिकारियों और परिजनों को इसकी जानकारी दी गई.

शगुन शर्मा (Photo Credit- ETV Bharat)

इस घटना से मेडिकल कालेज में हड़कंप मच गया, वहीं शगुन के जिंदा होने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. दोबारा शगुन को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर सी गुप्ता कहना है कि जांच की जा रही है. इसमें किस तरह की लापरवाही हुई है, सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-दीपावली में सावधानी हटी दुर्घटना घटी; लखनऊ में पटाखों से झुलसे 47 लोग, अस्पतालों में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details