झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रातू लूटकांड के आरोपियों के पोस्टर जारी, इनाम भी किया गया घोषित - RATU ROBBERY CASE

रातू लूटकांड मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं. घटना के बीते 14 दिन बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है.

posters-of-accused-of-ratu-robbery-released-in-ranchi
झारखंड पुलिस मुख्यालय (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 9:31 AM IST

रांची:राजधानी पुलिस के द्वारा रातू लूटकांड के आरोपियों के पोस्टर जारी किए गए हैं. 26 दिसंबर को रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से अपराधियों ने दिनदहाड़े 14 लख रुपए लूट लिए थे. हैरानी की बात है कि घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक एक भी अपराधी नहीं लगा है.

20 हजार रुपये इनाम की घोषणा

रांची पुलिस के द्वारा जारी किए गए रिलीज में बताया गया है कि रांची के रातू थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को स्टेट बैंक काठीटांड पास एक व्यवसायी से पैसे की छिनतई की गई थी, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई है. उक्त दोनों अपराधी के बारे में कोई भी जानकारी अगर किसी के पास हो तो, वह नि:संकोच होकर पुलिस को नीचे दिए नंबरों पर इसकी सूचना जरूर दें. सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.

पुलिस द्वारा जारी पोस्टर (ETV BHARAT)

इस नंबर पर सूचना दें:-

  1. एसएसपी रांची - 9431706136
  2. रूरल एसपी रांची - 9431706138
  3. डीएसपी हेड क्वार्टर - 29431706142
  4. रातू ओसी - 9431706175

पेट्रोल पंप के कर्मचारी से हुई थी छिनतई

26 दिसंबर की दोपहर रातू स्थित पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी 14 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए निकले थे. बैंक से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार दो अपराधियों ने कर्मचारी को रोका और पैसे भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी. अपराधियों की तस्वीर भी स्पष्ट रूप से पहचान की जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद रातू पुलिस कांड का खुलासा नहीं कर पाई है. जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने घटना में शामिल अपराधियो के पोस्टर जारी किए है.

ये भी पढ़ें:पंडरा लूट और फायरिंग मामलाः तीन महिला सहित आठ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:रांची में सिविल कोर्ट के वकील को मारी गोली, रातू क्षेत्र में अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details