कांकेर :कांकेर शहर में गरीबों के लिए 128 मकान बनाने का काम 2018 में शुरू हुआ था. इस काम को 2019 में पूरा हो जाना था. नगर पालिका ने गरीबों को आवास आवंटित करते अंशदान की राशि भी जमा करा ली. लेकिन पांच साल गुजर चुके हैं, अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है.मकान आवंटित होने के बाद पैसे जमा करा चुके गरीब परिवार परेशान हो रहे हैं.
मकान का सपना हुआ चकनाचूर :कर्ज लेकर मकान बनाने का सपना देख रही सीमा दुबे की माने तो उन्होंने मकान के लिए कर्ज लिया था.सोचा था जिस किराये के पैसों से मकान की किस्त भरेंगे.लेकिन अब तक मकान नहीं मिला.जिसके कारण किराया के साथ किस्त भी देनी पड़ रही है. ऐसे ही किराए के मकान में रह रहे सब्बीर खान का हाल है. चार साल पहले समूह से 60 हजार कर्ज लेकर नगरपालिका में जमा किया. लेकिन अभी तक मकान पूरा नहीं बन पाया है.अब समूह को किश्त अदा करने के साथ मकान का किराया भी देना पड़ रहा है.