नई दिल्ली: प्रदूषण से दिल्ली को बचाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज कनॉट प्लेस स्थित मेट्रो स्टेशन के बाहर मास्क वितरण किया. इस अवसर पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल एवं भाजपा नेता नीलकांत बक्शी सहित कई लोग मौजूद रहे.
अपनी जान बचाने मास्क लगाना जरूरी:मास्क वितरण के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों की सांसों की रक्षा करने में नाकाम रही है. लगातार 10 वर्ष सत्ता में रहने के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार की राहत व्यवस्थाएं बढ़ते प्रदूषण के सामने बौनी नजर आई है. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना महामारी के दौरान बेहतर इलाज के अभाव में दिल्ली के लोगों की सांस घुट घुट कर थम गई थी तो आज प्रदूषण से दिल्ली वासियों का सांस लेना मुश्किल है. इस लिए 2 महीने तक अपनी जान बचाने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है और दिल्ली को जानलेवा आम आदमी पार्टी सरकार से निजात दिलाने के लिए आने वाले चुनाव में दिल्ली से हटाना बहुत जरूरी है.
प्रदूषण के मुद्दे पर सियासत:राजधानी में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर बीजेपी लोगों को मास्क बांट रही है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में सर्कल एरिया और मेट्रो स्टेशनों के बाहर मास्क बांटे. इस अभियान में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए और उन्होंने दिल्ली की AAP सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सड़क पर बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आए.