नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में सोमवार सुबह 8 बजे से पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. प्रदूषण की वजह से ही अब स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर अन्य सभी स्कूल बंद रहेंगे.
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त धुंध देखने को मिली. सबसे ज्यादा असर दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिला जहां प्रदूषण और धुंध के चलते दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई. तस्वीर बीआरटी रोड लाजपत नगर की है, जहां आम दिन में सुबह के वक्त इस सड़क पर काफी ट्रैफिक होता है, लेकिन आज सोमवार के दिन लाजपत नगर बीआरटी रोड पर वाहनों की आवाजाही कम दिखाई दी. इस सड़क पर सीधे तौर पर दिल्ली में लागू हुए ग्रैप 4 को देखा जा रहा है. ग्रैप 4 लगने के चलते जहां कारखाने निर्माण कार्यों और यातायात पर कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
ये भी पढ़ें:
हवा भी गंभीर स्थिति में है
लाजपत नगर की बात करें तो यहां पर भी हवा गंभीर स्थिति में बनी हुई है. आज सुबह सोमवार को पूरे बीआरटी रोड पर जबरदस्त धुंध छाई रहा धुंध के चलते वाहन चालक सड़क पर सावधानी बरतते दिखे और वाहनों की गति धीमी दिखाई दी. ग्रैप 4 के कारण इस सड़क पर वाहनों की संख्या भी कम दिखाई दी, क्योंकि ग्रैप 4 लागू होने के बाद राजधानी में ट्रक, लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होती है, हालांकि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले वाहनों को प्रवेश दिया जाता है.
नोएडा की हालत भी दिल्ली जैसी
स्मॉग और कम होती विजिबिलिटी और जहरीली हवा, के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज सुबह 8 बजे से ग्रेप-4 लागू कर दिया गया. बीएस-3 व 4 डीजल वाहनों के जिले में प्रवेश पर रोक लग गई है. कंपनियों में भी डीजल वाहनों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा. केवल सीएनजी व इलेक्ट्रिकल वाहन चलेंगे. ग्रैप-4 में कक्षा 10 व 12 के अलावा सभी स्कूलों को बंद करने का भी आदेश हैं, लेकिन नोएडा मैं स्कूलों को बंद करने का फैसला एक्यूआई को देखकर आज लिया जाएगा. नोएडा में आम दिनों की तरह आज स्कूल खुले हुए हैं.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे