छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में मतदान दल रवाना, पहली बार मतदान कराने जा रहीं महिलाकर्मी उत्साहित, शत प्रतिशत मतदान कराने का है लक्ष्य - Chhattisgarh Lok Sabha election - CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha election 2024 बलरामपुर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदानकर्मियों के दल को रवाना किया. इस बार महिलाकर्मी भी मतदान दल का हिस्सा हैं.जो दूरस्थ इलाकों में जाकर मतदान संपन्न कराएंगी. Polling team leaves for Balrampur

Lok Sabha election 2024
बलरामपुर में मतदान दल रवाना (Etv Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 5:28 PM IST

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होना है. जिसके लिए बलरामपुर जिले में मतदान दलों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया. बलरामपुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को मतदान की सामग्री वितरण की गई. इसके बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए.

महिला कर्मी भी संभालेंगी बूथ का जिम्मा (Etv Bharat Chhattisgarh)


स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री का वितरण : लोकसभा चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र सरगुजा के लिए बलरामपुर रामानुजगंज जिले के विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी और प्रतापपुर के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा.जिसके लिए मतदान दलों को लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री वितरण किया गया.मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए सामग्री लेकर रवाना हुए. मतदानकर्मियों में इस दौरान गजब का उत्साह देखा गया.

मतदान दल ने स्ट्रांग रूम से ली चुनाव सामग्री (Etv Bharat Chhattisgarh)


मतदान दलों में उत्साह :लोकसभा चुनाव में मंगलवार को सरगुजा में मतदान होगा. मतदान सामग्री लेकर मतदान कराने के लिए जाने के दौरान मतदान दलों में उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही लाइवलीहुड कॉलेज में मतदान ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी पहुंचे.इसके बाद प्रशासन ने सभी को चुनाव सामग्रियां बांटी.

सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना हुआ मतदान दल (Etv Bharat Chhattisgarh)


जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश :इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने सभी मतदान दलों के साथ संगवारी मतदान केंद्रों के कर्मियों को सफल मतदान कराने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरने के लिए भी कहा है. साथ ही सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए.

कोरबा में बेरोजगारी प्रदूषण और सड़क बड़ा मुद्दा, लोकल वर्सेस बाहरी पर क्या है जनता का मूड, जानिए - Lok Sabha Election 2024
कोरबा के चुनावी दंगल में रिक्शेवालों की हुई पौ बारह, पांच मई तक के लिए मिला पर्मानेंट रोजगार - LOK SABHA ELECTION 2024
कोरबा लोकसभा सीट पर दोनों ही प्रत्याशी करोड़पति, संपत्ति के मामले में सरोज पांडे से अमीर हैं ज्योत्सना महंत - Korba Lok Sabha

ABOUT THE AUTHOR

...view details