बस्तर:लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिये मतदान केंद्रों तक सभी मतदानकर्मियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सभी मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम और बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने सभी मतदानकर्मियों को गुलाब का फूल देकर पोलिंग स्टेशन के लिए भेजा.
बस्तर चुनाव को लेकर मतदानकर्मी उत्साहित: बस्तर में चुनाव को लेकर चुनाव कर्मी भी उत्साहित नजर आए और मतदान प्रक्रिया को अच्छे से संपन्न कराने की बात कही. मतदानकर्मियों में पुरुष के साथ ही महिला मतदानकर्मी भी शामिल हैं.
शाम तक अपने अपने पोलिंग बूथ पहुंच जाएंगे मतदानकर्मी: बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने बताया कि "चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया जा रहा है. सभी मतदान कर्मियों ने मतदान कराने की पूरी सामग्री ले ली है. धीरे धीरे सभी की रवानगी की जा रही है. सभी मतदानकर्मी शाम से पहले अपने अपने मतदान केंद्र पहुंच जाएंगे. विश्वास है कि मतदान केंद्रों में इस बार मत प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी."