पलामू :एक समय था जब किसी भी चुनाव के लिए पलामू से मतदान कर्मी निकलते थे तो उनके चेहरे पर भय और निराशा छायी रहती थी. लेकिन समय के साथ यह स्थिति भी बदल गई है. अब मतदान कर्मियों के चेहरे पर कोई डर नहीं है, बल्कि उनके चेहरे पर उत्साह है. मतदान कर्मियों को इस बात की खुशी है कि वे लोकसभा के महापर्व को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं.
दरअसल, पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. शनिवार और रविवार को मतदान कर्मी रवाना हो गये हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्रों पर 22,43,034 मतदाता हैं. शनिवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के 213 मतदान केंद्रों पर कर्मियों को भेजा गया. शेष मतदान केंद्रों पर रविवार को कर्मियों को भेज दिया गया है.
बूढ़ा पहाड़ के इलाके में हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी
बूढ़ा पहाड़ इलाका पलामू लोकसभा क्षेत्र में है. रविवार को बूढ़ा पहाड़ के आठ मतदान केंद्रों पर 32 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. पलामू लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. पलामू जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 105 मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम भी बनाये गये हैं. मतदान के बाद शाम को ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करा दी जाएंगी.
पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन सिस्टम से निगरानी की जा रही है. पलामू डीसी ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की अपील की है और सभी से मतदान करने को कहा है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. कई इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है.