झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में मतदान को लेकर मतदान कर्मी उत्साहित, पलामू लोकसभा क्षेत्र के 2427 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रवाना - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Polling personnel in Palamu. नक्सलियों के गढ़ में मतदान को लेकर मतदान कर्मी उत्साहित हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र के 2427 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रवाना हो गए हैं. बूढ़ा पहाड़ इलाके में भी मतदान कर्मी रवाना हो गए.

Polling personnel in Palamu
पोलिंग बूथ पर जाने की तैयारी करते मतदानकर्मी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 1:18 PM IST

जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार (ईटीवी भारत)

पलामू :एक समय था जब किसी भी चुनाव के लिए पलामू से मतदान कर्मी निकलते थे तो उनके चेहरे पर भय और निराशा छायी रहती थी. लेकिन समय के साथ यह स्थिति भी बदल गई है. अब मतदान कर्मियों के चेहरे पर कोई डर नहीं है, बल्कि उनके चेहरे पर उत्साह है. मतदान कर्मियों को इस बात की खुशी है कि वे लोकसभा के महापर्व को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं.

दरअसल, पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. शनिवार और रविवार को मतदान कर्मी रवाना हो गये हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्रों पर 22,43,034 मतदाता हैं. शनिवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र के 213 मतदान केंद्रों पर कर्मियों को भेजा गया. शेष मतदान केंद्रों पर रविवार को कर्मियों को भेज दिया गया है.

बूढ़ा पहाड़ के इलाके में हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी

बूढ़ा पहाड़ इलाका पलामू लोकसभा क्षेत्र में है. रविवार को बूढ़ा पहाड़ के आठ मतदान केंद्रों पर 32 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. पलामू लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. पलामू जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 105 मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम भी बनाये गये हैं. मतदान के बाद शाम को ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करा दी जाएंगी.

पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन सिस्टम से निगरानी की जा रही है. पलामू डीसी ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने की अपील की है और सभी से मतदान करने को कहा है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. कई इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान भी चलाया जा रहा है.

मतदान कर्मियों में दिखा उत्साह

पलामू लोकसभा क्षेत्र में रविवार को मतदान कराने निकले मतदान कर्मियों के चेहरे पर उत्साह दिख रहा था. पलामू अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जहां मतदान करना एक चुनौती रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान कर्मियों के चेहरे पर उत्साह दिखा. मतदान कर्मियों ने बताया कि अब पहले जैसा माहौल नहीं है, माहौल पूरी तरह बदल चुका है, अब डर का कोई एहसास नहीं है. वह मतदान को लेकर उत्साहित हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता है.

यह भी पढ़ें:नक्सलियों के गढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर क्या है पुलिस-प्रशासन की रणनीति, मतदानकर्मी रवाना - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें:मतदान केंद्र पर ऑनलाइन वेबकास्ट से रखी जा रही नजर, पलामू डीसी के साथ खास बातचीत - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें:झारखंड में चार सीटों पर होगा 13 मई को मतदान, महिला और निशक्त संभालेंगे वोटिंग की जिम्मेदारी, सभी 7595 बूथ होंगे आदर्श - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details